Satyavan Samachar

अगले दो दिन जिले में भारी बारिश की संभावना !

जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मौसम विभाग, लखनऊ केंद्र से प्राप्त नवीन बुलेटिन के अनुसार 12 एवं 13 सितम्बर 2024 को जनपद औरैया में भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है ।

सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत सचेत होते हुये बचाव के आवश्यक उपाय एवं आवश्यक व्यवस्था करने की अपील की है , जिससे कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना / जन हानि की संभावित क्षति से बचा जा सके।

उन्होंने किसान भाईयों से भी अपील की है कि इस भारी बारिश, मेघ गर्जन एवं वज्रपात से अपने आप को सुरक्षित करते हुए फसलों /फसल की उपज को भी सुरक्षित स्थान पर रखने का कष्ट करें, जिससे किसी प्रकार के नुकसान आदि से बचा जा सके । इसके साथ ही निम्नलिखित बातों का ध्यान रखे!

तेज हवा बारिश व बिजली चमकने के समय पेड़ के नीचे व कच्ची दीवारों / कच्चे मकानों में शरण लेने से बचे। बिजली के खम्बो के नीचे व पास मे दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करें । मौसम खराब होने पर जलाशयों के समीप न जाए

मौसम खराब होने पर हाथ में कोई विद्युत सुचालक वस्तु, धातु जैसे हसिया, गडासी, कुल्हाड़ी आदि लेकर खेतों पर न जायें

वज्रपात की पूर्व चेतावनी / अलर्ट प्रेषित करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन “दामिनी ऐप” / “सचेत एप ” को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें । “दामिनी ऐप” / “सचेत एप ” संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन लगभग 04 घंटे पूर्व प्रेषित करता हैं

यदि कोई व्यक्ति खुले स्थान पर है और आकाशीय बिजली की चपेट में आने की संभावना है तो वह तत्काल दोनों पैर सटाकर, कान को बंद करते हुए उकड़ू बैठ जाए

विद्युत उपकरणों को बिजली बोर्ड से अलग कर दे, खिड़की के कांच, टिन की छत, गीले सामान और लोहे के हैंडलों से दूर रहे

समूह में एकत्र होकर न खड़े हो , धातु इत्यदि से दूरी बनाये रखें, बिजली के खंभे के समीप न खड़े हो, खुले वाहन में सवारी न करें

बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहे तथा विधुत खम्बो, तारो व ट्रांसफार्मर ,आदि से पर्याप्त दूरी बनाये रखे एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण ले । घर के बाहर मोबाइल फोन का प्रयोग न करें!

Report Md Shakeel Auraiya

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक विजय पर सीएम योगी ने दी बधाई !!

भारतीय हॉकी टीम की ऐतिहासिक विजय पर सीएम योगी ने दी बधाई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत को सीएम ने बताया अद्भुत, असाधारण, अतुल्य इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के हर सदस्य का किया अभिनंदन, की इतिहास गढ़ते रहने की कामना लखनऊ, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एशियन चैंपियंस हॉकी प्रतियोगिता में

Read More »

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा ??

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बुलडोजर कार्रवाई असंवैधानिक है। हम सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते है। आभार प्रकट करते है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उम्मीद है कि बुलडोजर कार्रवाई हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि न्याय के

Read More »

शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा करने के लिए “उपवन योजना” की शुरुआत करने जा रही योगी सरकार !

योगी सरकार मियावाकी तकनीक से काशी में प्राकृतिक ऑक्सीजन बैंक कर रही विकसित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कंचनपुर और सारंग तालाब के पास 148 पौधे लगाकर “उपवन योजना” का करेंगे शुभारंभ दोनों स्थानों पर लंबी आयु वाले पौधे लगाकर सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड और मालियों की होगी तैनाती 1 एकड़ भूमि पर पौधरोपण के साथ

Read More »

लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार !

थाना जहानागंजः लड़की को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व का विवरण- अवगत कराना है कि दिनांक 11/09/24 को वादिनी मुकदमा थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ने थाना जहानागंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10.09.24 को समय करीब 6.30 बजे सुबह अभियुक्त अभिषेक चौधरी पुत्र सरयू चौधरी बेगूसराय बिहार द्वारा वादिनी की लड़की उम्र

Read More »