भरथना,इटावा। भरथना के कैप्टन विशाल सिंह डिग्री कालेज में शासन की योजनान्तर्गत 118 छात्र-छात्राओं को मोबाइल व टैबलेट वितरित किये गये।
गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव ने पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव के साथ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोबाइल और टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तदुपरान्त बीए,बीएससी,एमए, एमएससी के 118 छात्र-छात्राओं को शासन की महत्वाकांक्षी योजनान्तर्गत उपलब्ध कराये गये मोबाइल व टैबलेट वितरित किये गये। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री यादव ने कहा कि मोबाइल व टैबलेट का आप लोग सकारात्मक उपयोग करें। ताकि शिक्षा के क्षेत्र में इससे लाभान्वित हो सकें। इस मौके पर प्रबन्धक पुष्पेन्द्र यादव रिंकू,निदेशक मनीषा यादव,प्रेमचन्द्र वरूण,राबिया बानो,रीना सिंह,अविल,सुनील,अजय, सौरभ,दीपक,भूपेश,नितिन, अनिल कुमार एवम संचालन सौरभ कुमार प्रधान मुड़ेना मल्होसी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Report Md Sakeel Auraiya