ग्राम पंचायत तर्रई के फफूंद से गौशाला जाने वाले रास्ते पर रात में किसी अज्ञात वाहन ने 1100 हजार वोल्टेज वाली लाइन के खम्भे में मारी जोर दार टक्कर खंभा टूट गया है विधुत विभाग के कर्मचारियों को सुबह ही अवगत करा दिया गया था अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई विधुत विभाग के अधिकारी किसी अनहोनी इंतजार कर रहे हैं मौके पर कोई कर्मचारी नहीं आया।
Report Md Sakeel