औरैया:
नवनिर्वाचित सांसद जितेन्द्र दोहरे का मंगलवार को दिबियापुर में स्थित श्री कृष्ण वाटिका में आभार सभा का आयोजन किया जहां पर सपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।
दिबियापुर में स्थित श्रीकृष्ण वाटिका में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भाग्यनगर धीरेंद्र दोहरे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सांसद ने उन्हें अभी से लक्ष्य-2027 में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मैं सांसद नहीं, जनता का सेवक हूं। मेरी लड़ाई जनता ने लड़ी है और जनता ने ही जीत दर्ज कराई है। मैं पीडीए सहित आम जनता के मान-सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करूंगा। कहा कि हमें बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपसी मनमुटावों को भुलाना होगा। तभी हम 2027 में प्रदेश में सरकार स्थापित कर पाएंगे। इस जीत को जनता की जीत बताया। इस दौरान दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, विधान सभा अध्यक्ष वीरेंद्र राजपूत, विमलेश दोहरे, ब्लाक अध्यक्ष दिनेश नायक, सत्य देव यादव, रश्मि यादव, शिव सिह पाल, जिला सचिव तदराज सिह यादव, पुती यादव, सौरभ यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Md Shakeel Ahmed Auraiya