आजमगढ़ कोइल्सा विकासखंड के अंतर्गत आने वाला कौड़िया बाजार के नाम से जाना जाता है जिसमें एनजीओ की बैठक हुई एनजीओ की बैठक में सभी पदाधिकारी गढ़ हुए शामिल निशुल्क शिक्षा कक्षा एक से लेकर के कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा देने का पर विधान बनाकर आजमगढ़ जिला में कारभार संभाल रही है जिसमें शिक्षकों की भर्ती इंटरमीडिएट पास से की जाएगी वहीं पर बच्चों को पढ़ने के लिए एक ग्राम सभा में 40 बच्चों पर एक टीचर रखा जाएगा जिसमें जोर शोर से लोग अपना टीचर का पद पाने के लिए लंबी लाइनों में लगे हुए हैं एनजीओ के पदाधिकारी ने बताया कि एनजीओ की खास विशेषता यह है कि 45 दिन से लेकर 90 दिन के अंदर टीचरों की सैलरी आएगी वह भी 40 बच्चों की हाजिरी रजिस्टर पर दर्ज होने के बाद जब 40 बच्चे पूर्ण हो जाएंगे तो बच्चों के लिए पोषण आहार की व्यवस्था भी एनजीओ मुहैया कराएगा मौके पर मौजूद कोइल्सा ब्लॉक आजमगढ़ के पदाधिकारी के साथ की गई बैठक सही रूप से समापन हुई जिसमें पदाधिकारी के नाम इस प्रकार हैं राम सकल जिला कोऑर्डिनेटर विजयलक्ष्मी अतरौलिया की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार कोइल्सा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार मोहम्मदपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं कौशल्या सुमन रहे उपस्थित पवन कुमार जयप्रकाश पांडे प्रदेश अध्यक्ष राजन सरोज राहुल कुमार जितेंद्र सिंह आदि लोग रहे उपस्थित।
रिर्पोट:अनिल यादव