Satyavan Samachar

लखनऊ वाया दिल्ली जाने वालों के लिए भी योगी ने खूब बहाया पसीना

लोकसभा चुनाव-2024

यगी सरकार के चार मंत्री, राज्यसभा सांसद भी चुनावी रण में उतरे

उत्तर प्रदेश के आठ विधायक और तीन विधान परिषद सदस्यों को भी भाजपा ने मैदान में उतारा

यूपी की सीटों से चुनावी समर में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत कुल 12 केंद्रीय मंत्री भी

लखनऊ, 31 मईः अबकी बार-400 पार, 80 बनेगा इसका आधार। इस नारे के जरिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता सौंपने में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी बड़ी भूमिका का निर्वहन करेगा। इसके साथ यूपी के लखनऊ से दिल्ली जाने की तैयारी करने वालों की संख्या भी काफी रही। इन सभी की उम्मीदों को पंख लगे, इसके लिए योगी आदित्यनाथ ने खूब पसीना बहाया। योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत उत्तर प्रदेश से चुने गए केंद्र के 12 मंत्रियों को फिर से जिताने की अपील की तो अपने भी चार मंत्रियों का हाथ थामकर उनके ‘दिल्ली’ जाने का मार्ग भी सरल किया। इसके अलावा राज्यसभा सांसद, भाजपा व सहयोगी दलों के आठ विधायकों और तीन विधान परिषद सदस्यों के लिए भी योगी आदित्यनाथ ने रैली, रोड शो व जनसभा की। 

उत्तर प्रदेश के आठ विधायक राजग से चुनावी समर में उतरे 

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए राजग से उत्तर प्रदेश के आठ विधायक चुनावी समर में उतरे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी के लिए खूब रैली की। योगी सरकार के मंत्री व मैनपुरी से विधायक जयवीर सिंह को मैनपुरी लोकसभा से टिकट दिया गया। इनके लिए योगी ने रोड शो व जनसभा की। वहीं खैर से विधायक व मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि को हाथरस लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। फूलपुर से विधायक प्रवीण पटेल को फूलपुर लोकसभा, गाजियाबाद से विधायक अतुल गर्ग को गाजियाबाद लोकसभा, निषाद पार्टी के मझवां से विधायक विनोद कुमार बिंद को भदोही लोकसभा, नहटौर से विधायक ओम कुमार को नगीना लोकसभा, मीरापुर से विधायक चंदन चौहान (रालोद) को बिजनौर लोकसभा और छानबे से विधायक रिंकी कोल (अपना दल एस) को राबर्टस गंज लोकसभा सीट से राजग का प्रत्याशी बनाया गया है। इन सभी के लिए योगी आदित्यनाथ ने कई बार रैली व जनसभा कर इनके दिल्ली जाने का मार्ग सरल किया है। 

योगी सरकार के चार मंत्री और तीन एमएलसी भी मैदान में उतरे 

योगी सरकार के चार मंत्री भी लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरे। इनमें से जितिन प्रसाद को पीलीभीत, जयवीर सिंह को मैनपुरी, अनूप प्रधान को हाथरस और दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से मैदान में उतारा गया। इसमें से जयवीर सिंह व अनूप प्रधान विधानसभा सदस्य हैं, जबकि दिनेश प्रताप सिंह और जितिन प्रसाद विधान परिषद सदस्य हैं। इन दोनों के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्र को श्रावस्ती लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को इस बार भाजपा ने बलिया सीट से प्रत्याशी घोषित किया था। सातवें चरण में बलिया में वोटिंग होगी। यूपी के मुखिया के रूप में योगी आदित्यनाथ ने इन सभी का बखूबी साथ निभाते हुए प्रचार किया। 

प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत 12 केंद्रीय मंत्रियों पर भी यूपी से दांव

भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा कार्यकर्ता और उत्तर प्रदेश के मुखिया के रूप में योगी आदित्यनाथ ने दोनों शीर्षस्थ नेताओं के लिए कई रैली, सम्मेलन व संवाद कार्यक्रम किया। इसके साथ ही अमेठी से स्मृति ईरानी, जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा, आगरा से प्रो. एसपी सिंह बघेल, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को महराजगंज, चंदौली से डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, मीरजापुर से अनुप्रिया पटेल, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्र टेनी, मोहनलाल गंज से कौशल किशोर और फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति फिर से जनता के बीच उतरीं। योगी आदित्यनाथ ने इन सभी केंद्रीय मंत्रियों के लिए भी जनसभा की।

रिर्पोट: सेख फैजूर रहमान 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

पूर्व डिप्टी जेलर मीना कनौजिया की बेटी ने राष्ट्रपति को लिखा इच्छा मृत्यु का पत्र!

वाराणसी पूर्व डिप्टी जेलर मीना कनौजिया की बेटी ने राष्ट्रपति को लिखा इच्छा मृत्यु का पत्र नेहा शाह ने लिखा इच्छा मृत्यु का पत्र अब

Read More »

लखनऊ एयरपोर्ट पर 25 करोड़ की ड्रग्स के साथ विदेशी महिला पकड़ी गयी ।

लखनऊ एयरपोर्ट पर 25 करोड़ की ड्रग्स के साथ विदेशी महिला पकड़ी गयी । 20 किलो हाईड्रोपोनिक वीड बरामद, जांच एजेंसियों में हड़कंप एनसीटीसी की

Read More »

सरकारी संपत्ति इंडिया मार्का हैंडपंप की चैन चोरी करने एवं अपना निजी समरसेबल लगवा सरकारी संपत्ति का दुर्पयोग

खबर उन्नाव जिला उन्नाव ब्लाक बिछिया थाना माखी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुलुक गढार मोङ पर स्थित ग्राम रूपऊ एवं मुलुक गढार के मुख्य

Read More »