Satyavan Samachar

बैटल ऑफ बीझलपुर के 81 शहीदों को याद कर मनाया बलिदान दिवस दीप प्रज्ज्वलित कर यमुना में किये गए प्रवाहित

औरैया 16 मई 2024- 16 मई 1858 को अंग्रेजी सैनिकों से गुरिल्ला युद्ध में शहीद हुए 81 क्रांतिवीरों को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारु निगम एवं अधिकारियों संबंधित सहित स्थानीय लोगों ने याद कर श्रधांजलि दी। साथ ही शहीदों की स्मृति में 81 दीपक प्रज्ज्वलित कर यमुना नदी में प्रवाहित किये गए।

शहीदों की स्मृति को समर्पित संस्था भारत प्रेरणा मंच के तत्वावधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि इन शहीदों का स्मरण हमें सच्चाई व देशधर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बलिदानियों के बताए रास्ते पर चलने की अपील की। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी अजीतमल रामअवतार, राजकुमार दुबे व बीडीओ बब्बन प्रसाद मौर्य ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि ज्ञापित की। भारत प्रेरणा मंच के महासचिव अविनाश अग्निहोत्री ने बताया कि प्रथम स्वाधीनता संग्राम में इटावा से कलेक्टर एओ ह्यूम व कर्नल रिडिल के नेतृत्व में यमुना के जलीय मार्ग से कालपी में रानी लक्ष्मीबाई के साथ में होने वाले युद्ध में ब्रिटिश सेना का साथ देने जा रही रही इटावा से चली अंग्रेजी सेना जैसे ही 12 मई 1858 को बीझलपुर के यमुना घाट पर पहुंची जनपद की क्रांतिकारी सेना ने यमुना के दोनों किनारों से अंग्रेजी सेना पर धावा बोल दिया। अपने घातक प्रहारों से क्रांतिकारी सेना ने चार दिन तक अंग्रेजी सेना को कालपी की तरफ नहीं बढ़ने दिया । जब कलेक्टर ए ओ ह्यूम ने देखा कि बिना जमीनी मार्ग से अतिरिक्त सेना मंगायें वह बीझलपुर यमुना घाट से एक कदम आगे नहीं बढ़ पाएगा तो उसने इटावा से अतिरिक्त सेना मंगवा कर क्रांतिकारियों पर पीछे से हमला करवा दिया । चारों तरफ से घिरने के बाद भी क्रांतिकारी सेना पीछे ना हट कर अपनी जान पर खेलकर अंग्रेजी सेना से बराबर लोहा लेती रही । इस युद्ध में 81 क्रांतिकारियों ने आजादी की बलिवेदी पर अपने आप को बलिदान कर दिया । इनमें पांच सगे भाई भी शामिल थे। श्रधांजलि सभा के दौरान कैप्टन निर्भय सिंह गुर्जर, हरि तिवारी, राहुल दुबे, लवकुश गुर्जर, अंशुल गुर्जर, रिंकू मिश्र, अमित तिवारी, निर्मल पांडेय आदि मौजूद रहे!

Report MD Shakeel Auraiya

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

नशामुक्त जन जागरण पदयात्रा रैली महाअभियान समाज कल्याण की दिशा में एक अद्वितीय वरदान!

 मध्य प्रदेश जबलपुर:- भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार को जबलपुर में नशामुक्त जन जागरण पदयात्रा रैली का महाअभियान आज वर्तमान समाज के लिए एक अद्वितीय वरदान से कम नहीं जहाँ संगठन की केन्द्रीय अध्यक्ष शक्तिस्वरूपा बहन परम पूज्यनीया पूजा शुक्ला जी, सिद्धाश्रम चेतना आरुणी जी एवम महासचिव सिद्धाश्रमरन माननीय

Read More »

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कोतवाली ओरैया के अन्तर्गत सुदिती इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक।

 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आज दिनांक 11.01.2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कोतवाली ओरैया के अन्तर्गत सुदिती इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा अपने परिवार रिश्चेदारों आदि को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा यातायात सम्बन्धी महत्तवपूर्ण जानकारी देते हुए यातायात

Read More »

शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुराछ मैं F.L.N मेले का आयोजन हुआ।

मध्यप्रदेश विधानसभा हटा हटा / मुराछ -: शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुराछ विकास खंड हटा जिला द‌मोह में F.L.N. मेले का आयोजन किया गया इसमें कक्षा 1 व 2 के छात्र – छात्राओं ने अपने माता-पिता के साथ मेले में भाग लिया। F.L.N मेला प्रभारी हरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह मेला बच्चों के शारीरिक

Read More »

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन!

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा पार्टी जिलाध्यक्ष इंजी डीके सिंह जी की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन जिला सागर मध्य प्रदेश आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश नेतृत्व द्वारा परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर आवाज उठाती रही

Read More »