दीदारगंज-आजमगढ़
मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत दीदारगंज थाना के उप निरीक्षक अवधेश कुमार और सी आई एस एफ (केंद्रिय औद्योगिक सुरक्षा बल)के प्लाटून प्रभारी सुरेंद्र मिश्र के नेतृत्व में आम्बेडकर जयंती, व चैत्र राम नवमी तथा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024को सकुशल सम्पन्न करानें के उद्देश्य तथा धारा 144 को दृष्टिगत बोध कराते सी आई एस एफ के जवानों ने दिन में लगभग साढ़े ज्ञारह बजे पुष्पनगर बाजार ,महुवारा खुर्द, तथा न्यू चौक दीदारगंज के चारो तरफ फ्लैग मार्च किया।इस अवसर पर एसआई यूटी धर्मेंद्र तिवारी, एसआई यूटी अवधेश कुमार, मुख्य आरक्षी मुन्ना यादव, कां 0हरेंद्र प्रसाद सहित सीआई एस एफ के जवान फ्लैग मार्च में सम्मिलित थे।
Report Vijay Yadav