विधायक निधि गबन और गैंगस्टर समेत आचार संहिता उलंघन का केस, वीडियो कांफ्रेंसिंग जरिए होगी पेशी
मऊ में सदर विधानसभा से लगातार 5 बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी और विधायक अब्बास अंसारी की आज कोर्ट में पेशी होनी है। बुधवार को MP-MLA कोर्ट में जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पिता और बेटे की पेशी कराई जाएगी। बाहुबली मुख्तार के खिलाफ दर्ज विधायक निधि गबन व चर्चित राम सिंह मौर्य दोहरे हत्याकांड के गैंगस्टर एक्ट के मामले में पेशी होगी वहीं विधायक अब्बास के खिलाफ दर्ज आचार संहिता उलंघन के मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी है।