उत्तरप्रदेश का बाजार नही अब उत्तर भारत का पूरा बाजार अशोक लीलैंड का इंतज़ार करेगा
उत्तरप्रदेश में एक लाख 5 हजार राजस्व गांव है,2 लाख मजरे है,इसको सस्ती यातायात सेवा से जोड़ने के लिए इलेक्ट्रिक बसों द्वारा जोड़ने के लिए असीम सम्भावना है, यूपी एक बहुत बड़ा मार्केट आपके सामने है
ये यूपी ही नही है,यूपी का मतलब सटा हुआ राज्य बिहार है,और साथ ही नेपाल भी है, इसी मैं कह रहा हूँ की आपके सामने उत्तरप्रदेश नही उत्तर भारत का बाजार है
हमारी इलेक्ट्रिक पॉलिसी देश की सबसे अच्छी पॉलिसी में से है,इसके साथ जुड़ेंगे तो निवेशक भी फायदे में रहेंगे ही,राज्य सरकार आपके सहयोग के लिए खड़ी है !
Saikh Faizur Rahman