कंचौसी/औरैया
कस्बा कंचौसी में औरैया रोड पेट्रोल पंप के समीप ऑटो से गिरे युवक को ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने कुचला। जिससे यूवक की मौत हो गई। जो कि अपनी भांजी की शादी में कंचौसी आया था। रामकुमार मिश्रा पुत्र रामबाबू मिश्रा निवासी तुगलकाबाद(55)वर्ष दिल्ली अपने बहनोई कैलाश तिवारी निवासी कंचौसी की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे। सोमवार की रात को उनकी भांजी की शादी थी। तो वह तीन लोगों के साथ रामकुमार ऑटो में सवार होकर भांजी के घर से कंचौसी स्थित गेस्ट में जा रहे थे। पेट्रोल पंप के समीप पहुंचते ही रामकुमार अचानक ऑटो से नीचे गिर गए और पीछे से आ रहा ईंटो से भरा ट्रैक्टर उनके ऊपर चढ़ गया जिससे राजकुमार घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। और राजकुमार को जिला अस्पताल चिचौली लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया। जिससे शादी वाले घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।