Satyavan Samachar

 जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनारसीदास पूर्वी औरैया का औचक निरीक्षण

 जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनारसीदास पूर्वी औरैया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर अमित पोरवाल, स्टाफ नर्स बीना यादव, लैब टेक्नीशियन मनीष कुमार व अलका देवी उपस्थित पाए गए एवं फार्मासिस्ट अश्विनी कुमार अनुपस्थित पाए गए इसके संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अमित पोरवाल द्वारा अवगत कराया गया कि वह प्रतिकर अवकाश पर हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शहरी क्षेत्र में टीकाकरण हेतु 5 एएनएम कार्यरत हैं जिनके द्वारा पूरे शहरी क्षेत्र में कार्य योजना के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों में बीएचएनडी सत्रों का आयोजन किया जा रहा है तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनारसीदास पर प्रतिदिन (सोमवार को छोड़कर) टीकाकरण सत्र लगता है। निरीक्षण के दौरान टीकाकरण केंद्र पर दो महिलाएं एवं दो बच्चों का टीकाकरण हेतु उपस्थित पाये गये एवं सत्र पर सभी लॉजिस्टक, बैनर, वैक्सीन आदि उपलब्ध पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ओपीडी कक्ष, औषधि वितरण, लैब कक्ष का निरीक्षण किया गया जिसमें लैब में सामान्य समस्त जांचें हीमोग्लोबिन, शुगर, एचआईवी, यूरिन टेस्ट आदि की सुविधा पाई गई। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आईपीडी की सुविधा भी उपलब्ध प्रारंभ कराई जाए इसके अतिरिक्त टीकाकरण हेतु उपयुक्त मोबाइलजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र बनारसीदास पश्चिमी पर आयोजित बीएचएनडी सत्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एएनएम कामिनी टीकाकरण करते हुई पाई गई। निरीक्षण के दौरान चार गर्भवती महिलाओं एवं 25 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका था। निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीन, लॉजिस्टक, ड्यू लिस्ट का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने एएनएम को नवीन प्रारूप पर ड्यू लिस्ट बनाए जाने के लिए निर्देशित किया एवं केंद्र पर साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुनील कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, डब्लूएचओ, एएनएम सहित संबंधित डाक्टर मौजूद रहे।

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठने वाला साल्वर व अभ्यर्थी दोनों गिरफ्तार !

आजमगढ़ थाना-कोतवालीः-फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठने वाला साल्वर व अभ्यर्थी दोनों गिरफ्तार पूर्व की घटना/इतिहासः- प्रोफेसर अफसर अली (केन्द्राध्यक्ष) प्रिंसिपल शिब्ली नेशनल कालेज आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि शिब्ली नेशनल कालेज परीक्षा केन्द्र में संचालित की जा रही UPCCSCR : 2024-25 परीक्षा में दिनांक 04-01-2025 को प्रथम पाली की परीक्षा में कक्ष

Read More »

जयमाल लेकर खड़ा रह गया दूल्हा, बाथरूम के बहाने दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड !

गोरखपुर। सीतापुर जिले से शादी करने आया दूल्हा जयमाल लेकर खड़ा रह गया और दुल्हन बाथरूम के बहाने गहने लेकर भाग गई। शुक्रवार को खजनी के भरोहिया मंदिर में शादी करने के लिए दूल्हा और दुल्हन पक्ष पहुंचे थे। अचानक दुल्हन के भागने के बाद दूल्हा व उसका परिवार सदमे में आ गया। खजनी कस्बे

Read More »

शक्तिपुत्र जी महाराज एवं माता भगवती की आदिशक्ति जगदंबा जी की असीम कृपा से मासिक महाआरती संपन्न हुई ?

जिला दमोह/जबेरा मध्य प्रदेश जनपद जबेरा:-श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में हर माह की भांति इस माह के प्रथम रविवार में जबेरा की कृषि उपज मंडी में मासिक महाआरती का क्रम हुआ आरती का संचालन कु. प्रतिभा ठाकुर ने किया आरती के दो दो मिनट के मां गुरुवर जी के जयकारे दीपक सिंह जी

Read More »

आलोक यादव बने छात्र सभा के प्रदेश सचिव !

मार्टीनगंज (आजमगढ़) मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सोहौली गांव निवासी आलोक यादव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाल की संतुष्टि से आलोक यादव को छात्र सभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है आज उनके आवास पर समाजवादी पार्टी के रामचेत यादव अरविंद कश्यप ललित राजभर दीपचंद

Read More »