Satyavan Samachar

हत्या कर ड्रम में भरकर फेंका युवक का शव,खेतों मे गये युवक ने शव देख पुलिस को दी जानकारी

पुलिस जता रही पानी की टंकी के मजदूर का शव होने की आशंका

अयाना औरैया:- जनपद के थाना अयाना क्षेत्र के गांव गुजरी में सोमवार सुबह एक युवक का शव ड्रम के अंदर रजाई-गद्दे के साथ अंदर रस्सी से बंधा मिला है मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलित किए हैं वहीं पुलिस जल निगम की ओर से क्षेत्र में बनाई जा रही पानी की टंकी में काम करने वाले युवक का शव होने की आशंका जाहिर कर रही है।

बताते चलें कि थाना अयाना के गांव चौकी निवासी अग्नेश गुप्ता सोमवार सुबह नौ बजे के करीब गुजरी गांव स्थित अपने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल देखने गए थे, इसी दौरान उन्होंने पास में मौजूद नाथूराम के खेत में खड़ी सरसों के खेत में एक ड्रम के अंदर करीब 37 वर्षीय एक युवक का शव ड्रम के अंदर पड़ा देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी गांव जाकर लोगों को दी। मौके पर पहुंचे लोगों की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा, अयाना थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह, अजीतमल कोतवाल राजकुमार सिंह ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सका। फोरेंसिक टीम के एसआई संजय ने भी घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस को ड्रम के अंदर से तीन जूते भी बरामद हुए हैं। शव हरे व क्रीमकलर रंग का स्वेटर नीला लोअर पहने है,पुलिस के अनुसार शव जिस लोहे के ड्रम से बरामद हुआ है, उसमें निर्माण सामग्री लगी है। इससे प्रथम दृष्टयता शव किसी निर्माणाधीन पानी की टंकी पर काम करने वाले युवक के होने की आशंका है। क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा ने बताया कि शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

सुधीर सिंह राजपूत

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »