सुधिर सिह राजपूत औरैया:
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पत्रकारों के साथ यह हो रहा यह
व्यवहार । लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बचाने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन पर है। सच्चाई को दिखाने का नतीजा ये रहा की पत्रकार को भूमाफिया बना दिया गया। इंसानियत को खूंटी पर टांग दी गई ।जिला प्रशासन के द्वारा एक पत्रकार का घर गिरा दिया गया। जिसमें मनगढ़ंत तरीके से कायवाही की गई। जबकि जयेश दुबे के नाम कुछ है ही नहीं वह भूमिहीन है।औरैया जिला प्रशासनिक का तानाशाही रवैया आया सामने।जिला प्रशासन पत्रकारों के लेख को दे ध्यान और भ्रष्ट लेखपाल तहसील कर्मियो पर कठोर कार्यवाही करे।जिला प्रशासन व राज्य सरकार को पत्रकारों के द्वारा एक सप्ताह में दिया जायेगा अल्टीमेटम ।यूपी सरकार, और औरैया के जिलाधिकारी के कायाकल्प सिर्फ हवा हवाई।नही दे रहें ध्यान, पत्रकारों की लेखनी को जिला प्रशासन बना रहा मजाक। जिला प्रशासन में भ्रष्टाचारियों के किए हौसले बुलंद। पूरे जनपद में भू माफिया हुए सक्रिय।