मनीष राजपूत औरैया :
औरैया जिले के भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत फतेहपुर रामू का मामला जहां सामुदायिक शौचालय केंद्र पर पानी की टंकी तो रखवा दी गई है! लेकिन पानी का कोई साधन नहीं है तो ऐसे शौचालय का होना न होना बराबर है केयर टेकर का पैसा फालतू मे सरकार दे रही है इतनी बड़ी सोच के बाद सरकार की योजनाओं को ब्लाक के कर्मचारी और ग्राम प्रधान साथ मिलकर खंडित करने का काम कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र की जनता परेशानी थी और आज भी परेशान है लेकिन सरकार की नजरों में ब्लाक के कर्मचारी और प्रधान दोनों की मिली भगत से जनता को खुशहाल होने का दावा पेश करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है आप ही देखे क्या बोल रही है ग्रामीण जनता !