मनीष राजपूत औरैया:
सामुदायिक शौचालय की दशा दयनीय ग्रामीणों ने दबंगई करने वाले पर अवैध कब्जा करने का लगाया आरोप
औरैया जिले के भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत फतेहपुर बैनी के शाहदुल्लापुर में बने सामुदायिक शौचालय केंद्र पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है जहां ग्रामीणों का कहना है की शौचालय पर दबंगों ने अपने अपने ताले लगा रखे है और उस पर अपना कब्जा कर लिया है केयर टेकर अपना वेतन निकालकर घर पर बैठे है शौचालय के गेट पर पानी भरा है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है और दबंगों का कब्जा भी बरकरार है जबकि सरकार ने शामुदायक शौचालय की साफ सफाई के लिए एक केयर टेकर को नियुक्त किया है जिसको छः हजार रुपए मानदेय तथा₹3000 मेंटेनेंस खर्च दिया जाता है लेकिन प्रधान और ब्लाक के कर्मचारी इसको नजरांदाज किए हुए हैं!