Satyavan Samachar

भारत सरकार के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र !

ब्रेकिंग न्यूज़ :-औरैया

रिपोर्ट :-अनिल कुमार गुप्ता अजीतमल औरैया

भारत सरकार के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में घोषित किया गया, जिसके मद्देनजर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (न्यूट्रीसीरयल) घटक के अन्तर्गत श्री अन्न (मिलेट्स) के प्रति लोगों को व्यापक पैमाने पर जागरूक करने के उद्देश्य से तिलक स्टेडियम में जनपद स्तरीय रोड शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने तिलक स्टेडियम औरैया से रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मिलेट्स रैली सुभाष चौराहा से होते हुये दिबियापुर रोड पर एल०जी०गार्डन से दिबियापुर बाईपास होते हुये कचहरी से फफूद चौराह होते हुये विकास खण्ड परिसर औरैया तक निकाली गयी। उक्त रैली के माध्यम से लोगों को श्री अन्न (मिलेट्स) के फायदों के बारे में अवगत कराते हुये श्री अन्न (मिलेट्स) को अपनी डाइट का अनिवार्य हिस्सा बनाने हेतु जागरूक किया गया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये अवगत कराया कि सरकार श्री अन्न (मोटा अनाज) को बढावा दे रही है, कृषक इसका जैविक तरीके से उत्पादन करके अच्छा उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय को बढा सकते हैं तथा अपने आहार में शामिल करके अपने स्वास्थय को सही रख सकते है। कृषक श्री अन्न का इतना उत्पादन करें, कि जनपद से श्री अन्न का एक्सपोर्ट किया जा सके। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कृषकों को श्री अन्न का उत्पादन करने एवं अपने आहार का हिस्सा बनाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा कृषकों को अवगत कराया कि श्री अन्न का उत्पादन करके वे अपनी आय को भी बढ़ा सकते है। प्रदीप कुमार उप कृषि निदेशक, अनन्त कुमार कृषि वैज्ञानिक, उमेश दुबे प्रोफेसर जनता महाविद्यालय, साहू जी प्रोफेसर जनता महाविद्यालय, विवेक मोहन त्रिवेद्वी एन०एफ०एम० सलाहकार इत्यादि द्वारा कृषकों को श्री अन्न (मिलेट्स) का उत्पादन करने एवं उसमें पाये जाने वाले पोष्टिक तत्वों के बारे में जानकारी दी गयी तथा अवगत कराया कि श्री अन्न का सेवन करने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। उक्त कार्यक्रम में भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी,राहुल गुप्ता,सोनू सोनी के आलावा भूमि संरक्षण अधिकारी (अभि०) औरैया, भूमि संरक्षण अधिकारी औरैया स्थान दिबियापुर, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी हिमांशु रंजन श्रीवास्तव, इत्यादि एवं समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों/अधिकारियों एवं लगभग 1500 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आंध्र प्रदेश में अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान

अहमदाबाद। भारी बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहे आंध्र प्रदेश के लोगों की मदद से लिए अदाणी ग्रुप (Adani Group) की ओर से गुरुवार को 25 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया गया। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में लिखा आंध्र प्रदेश

Read More »

भोजन बनाने मे क्या क्या सावधानिया रखनी चाहिये !

1-सब्ज़िया धो कर काटे,और काटने के बाद न धोये। 2-नमक, टमाटर, हरा धनिया इत्यादि सब्ज़ियो मैं पकाने के बाद मिलाये 3-सब्ज़ी काट कर बहुत देर तक न रखें। 4- कटी हुई सब्ज़ियो जॉव तलना अच्छा नहीं है, एसा करने से सब्ज़ियो के पोषण तत्व नष्ट हो जाते है 5- सब्ज़ियो को पका कर उनको यथा

Read More »

मुबारकपुर थाना : दुष्कर्म के फर्जी मुकदमें मे फंसाने के नाम पर फ्राड हुए 80,000/- रूपये कराये गये वापस ।

मुबारकपुर थाना : दुष्कर्म के फर्जी मुकदमें मे फंसाने के नाम पर फ्राड हुए 80,000/- रूपये वापस कराये गये। अवगत करना है कि दिनांक 22.07.2024 को आवेदक प्रशांत कुमार यादव पुत्र दीपचन्द यादव निवासी ग्राम सुराई थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाना मुबारकपुर पर प्रा0 पत्र दिया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण; परेड की ली सलामी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

 पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया, परेड में पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उ0नि0, निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया। परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड, ड्रोन कैमरा दल, व डायल 112 की गाडियों का निरीक्षण कर

Read More »