Satyavan Samachar

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के द्वारा औचक निरीक्षण

ब्रेकिंग न्यूज़ :-औरैया

रिपोर्ट :-अनिल कुमार गुप्ता अजीतमल औरैया:

09 जनवरी 2024- अटल आश्रय गृह सत्तेशवर एवं बस स्टैंड स्थित अस्थाई रैन बसेरा का जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अटल आश्रय में लगभग 17 यात्री रुके पाए गए। साथ ही निरीक्षण के दौरान साफ सफाई संतोष जनक पाई गई उसके उपरांत कपड़ा बैंक का भी निरीक्षण कर सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि शीतलहर से बचाव हेतु समुचित अलाव एवं गर्म पानी की भी व्यवस्था रखी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि रोकने वालों का पूरा विवरण पंजिका में अंकित किया जाये। उन्होंने परिसर में साफ सफाई रखने के भी निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान सदर तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद औरैया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

बुंदेलखंड को यूपी का स्वर्ग बनाने की एक और पहल।

44605 करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना से होगा कायाकल्प बुझेगी 2.51 लाख हेक्टेयर खेतों की प्यास 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा लखनऊ। बुंदेलखंड। शौर्य और संस्कार की धरती। यह धरती अपनी विरासत के अनुरूप उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बने, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है। इस संकल्प के अनुसार बुंदेलखंड

Read More »

आजमगढ़ के रहने वाले शिशुवेन्द्र उपाध्याय ने लहराया परचम!

आजमगढ़ के रहने वाले शिशुवेन्द्र उपाध्याय जो प्रायगराज में रहकर तैयारी करते थे जिनका पैतृक गाँव माहुल पाकड़पुर मे है। शिशुवेन्द्र के पिता से वकील है। बिहार पीजीटी मे शिशुवेन्द्र ने टॉप किया । राजनीति इतिहास में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया है। पूरे जिले का नाम उन्होंने रोशन किया है । शिशुवेन्द्र ने बताया

Read More »

आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।

मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी

Read More »

ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में बाल कल्याण संरक्षण समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह मीटिंग की गई।

 ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह की बैठक।  आहूत की गई बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों पर चर्चा, बाल विवाह रोकथाम, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

Read More »