रिपोर्टर तौफीक आलम:
उत्तर प्रदेश/मिर्जापुर: सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतरगत आवारा पशुओ को सुरक्षित गौशाला में छोड़ा जा रहा है
जहा एक तरफ आवारा पशुओं से किसान बहुत परेशान है झुंड की झुंड आवारा पशुओं से फसल नष्ट हो जा रही है
उसी क्रम में आज जनपद मिर्जापुर के विकास खण्ड छानबे के ग्राम सभा बिहसडा खुर्द में क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार दीक्षित जी के निवेदन पर खण्ड विकास अधिकारी मुनीश सिंह आदेशनुसार
ग्राम सभा बिहसडा खुर्द में क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार दीक्षित के सफल प्रयास से 5 आवारा पशुओं को सुरक्षित पकड़वा कर वाहन के द्वारा सुरक्षित गौशाला में छुडवाया गया
आज इनके इस प्रयास से ग्राम सभा बिहसडा खुर्द के सभी किसान व ग्राम वासियों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के इस कार्य की खूब तारीफ की !