Satyavan Samachar

32 मजदूरो को कराया गया मुक्त

आजमगढ़ : तीन दिवसीय अभियान के अन्तर्गत  बाल श्रम, की रोकथाम के क्रम में उपश्रमाउक्त शशिकान्त पाण्डेय, आजमगढ़ द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम चेवार डोमनपुर थाना देवगांव आजमगढ़ के बीएस इन्टरप्राइजेज ईंट/भठ्ठा पर मजदूरो को ईंट/भठ्ठा मालिक द्वारा बन्धक बनाया गया। इस सूचना पर थाना प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम चेवार डोमनपुर थाना क्षेत्र देवगांव आजमगढ़ पर पहुंच कर बीएस इन्टरप्राइजेज ईंट/भठ्ठा से 32 महिला/पुरुष श्रमिकों को बन्धुआ श्रम से नायब तहसीलदार लालगंज आजमगढ़ की उपस्थिती में मुक्त कराया गया। मौके से अवमुक्त कराये गये महिला/पुरुष को ईंट/भठ्ठा मालिक द्वारा मजदूरी व रास्ते का खर्च 18000/- रुपये नगद दिलवा कर 02 पिकप गाड़ी से उनके निवास जनपद सम्भल ( उ0प्र0) भेजा गया। उक्त ईंट/भठ्ठा मालिक मनोज कुमार सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह ग्राम कंजहित थाना देवगांव आजमगढ़ के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गयी ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

चेकिंग के दौरान एक दर्जन वाहनों को किया गया सीज !

अजीतमल औरैया।पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर शंकर के निर्देशन पर अजीतमल कोतवाली पुलिस ने जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जिसमे करीब एक दर्जन वाहनों को सीज  किया गया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग कस्बा बाबरपुर अजीतमल में लगाकर विना हेलमेट,दस्तावेज, तीन सवारी आदि चेकिंग किया गया। उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मय पुलिस

Read More »

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं।

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम द्विवेदी ने महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 29 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसको निस्तारित करने के लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को

Read More »

पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई।

जिला डिण्डौरी मध्यप्रदेश:पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिध्दाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन संयुक्त तत्वाधान में मासिक महाआरती जिला डिण्डौरी सारस भवन में संपन्न हुई। जिला डिण्डौरी भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में हर जिले हर ब्लाक में शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देश माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा जी की कृपा से मासिक

Read More »

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरोही में कैरियर गाइडेंस प्रोगाम का हुआ आयोजन

मिर्जापुर जनपद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरोही में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सबसे पहले मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रत्नाकर मिश्र के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।प्रधानाध्यापक सुशील कुमार शुक्ला के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। साशन के निर्देशानुसार आज पंख पोर्टल पर अधारतित

Read More »