आजमगढ़ : तीन दिवसीय अभियान के अन्तर्गत बाल श्रम, की रोकथाम के क्रम में उपश्रमाउक्त शशिकान्त पाण्डेय, आजमगढ़ द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम चेवार डोमनपुर थाना देवगांव आजमगढ़ के बीएस इन्टरप्राइजेज ईंट/भठ्ठा पर मजदूरो को ईंट/भठ्ठा मालिक द्वारा बन्धक बनाया गया। इस सूचना पर थाना प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग यूनिट व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम चेवार डोमनपुर थाना क्षेत्र देवगांव आजमगढ़ पर पहुंच कर बीएस इन्टरप्राइजेज ईंट/भठ्ठा से 32 महिला/पुरुष श्रमिकों को बन्धुआ श्रम से नायब तहसीलदार लालगंज आजमगढ़ की उपस्थिती में मुक्त कराया गया। मौके से अवमुक्त कराये गये महिला/पुरुष को ईंट/भठ्ठा मालिक द्वारा मजदूरी व रास्ते का खर्च 18000/- रुपये नगद दिलवा कर 02 पिकप गाड़ी से उनके निवास जनपद सम्भल ( उ0प्र0) भेजा गया। उक्त ईंट/भठ्ठा मालिक मनोज कुमार सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह ग्राम कंजहित थाना देवगांव आजमगढ़ के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रमविभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गयी ।
चेकिंग के दौरान एक दर्जन वाहनों को किया गया सीज !
अजीतमल औरैया।पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर शंकर के निर्देशन पर अजीतमल कोतवाली पुलिस ने जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जिसमे करीब एक दर्जन वाहनों को सीज किया गया। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग कस्बा बाबरपुर अजीतमल में लगाकर विना हेलमेट,दस्तावेज, तीन सवारी आदि चेकिंग किया गया। उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह मय पुलिस