ब्रेकिंग न्यूज औरैया
औरैया दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंधेरी की ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने जांच पड़ताल के बाद बुजुर्ग की बताया कि नगर कृष्णा नगर निवासी शिव प्रसाद है पुत्र मूलचंद उम्र 65 वर्ष जो की मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था सुबह अपने काम के लिए निकला था !रेलवे ट्रैक पार करते समय कानपुर से दिल्ली की ओर जाने वाली मालगाड़ी डीएफसी लाइन पर जा रही थी इसकी चपेट में आ गया !चपेट में आने से छिटककर किनारे बने नाले में गिरा जा के मृतक का एक 30 वर्ष से पुत्र सुरेंद्र से वह एक 20 वर्षीय बेटी शोभा है अभी पुत्र व पुत्री अविवाहित है !
सुधीर सिंह राजपूत: