माँ की दहाड़े बिटिया हमार कौन गुनाहवा कइलस काहे के मरलेन, सुन लोगों की भर आयी आंखे
अंतिम बार माँ को खाना नहीं खिला सकी शबनम, हुई हत्यारों की शिकार
मार्टीनगंज/आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन में शनिवार को दिन में युवती की ताबड़तोड़ चाकू से वार से हत्या कर दी गई। घटनास्थल एसडीएम आवास से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। घटना के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ अधिकारी गण भी पहुंच गए थे।
शबनम 22 पुत्री जैतू राजभर है अपनी मां आशा के साथ गांव में ही गेंहू की सिंचाई करने गयी थी। दोपहर बाद लगभग 12:30 बजे माँ से बोली की भूख लगी है हम घर खाना खाने जा रहे हैं। वापसी में आपके लिए भी खाना लेकर आएंगे। शबनम खेत से घर तरफ जैसे ही 100 मीटर चली है तभी हमलावर रास्ते में उसको घेर लिए। हमलावरों ने युवती की गर्दन में तबतोड़ चाकू से वार कर दिए। घटना के बाद जहां आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। वही मौके पर थोड़ी देर में भारी भीड़ जुट गई और लोग हंगामा करने लगे। सूचना के बाद कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। लोग डीएम एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। किसी प्रकार से भीड़ को नियंत्रित कर पुलिस शव को कब्जे में ले।सकी और लोगों के गुस्से को शांत करने में जुटी रही। शव को कब्जे में लेने के दौरान भी भीड़ ने जबरदस्त विरोध किया। शबनम के पिता जैतू राजभर रोजी रोटी के सिलसिले में पटियाला रहता है। घटना स्थल पर बरदह, दीदारगंज, फूलपुर, सरायमीर सहित कई थानों की पुलिस पहुँच गयी। मौके की नजाकत को देखते हुए एसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित तत्काल मौके पर पहुँच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए देर शाम एसएसपी अनुराग आर्य भी घटना स्थल पर पहुँच गए। उन्होंने परिजनों को भरोषा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। इस संबंध में डीएम साहब से भी बात हुई है जो भी संभव होगा परिवार की मदद की जाएगी।