Satyavan Samachar

सुरहन में खेत में मां को खाना लेकर जा रही युवती की ताबड़तोड़ चाकू के वार से हत्या, हंगामा के बीच मुश्किल से शव को कब्जे में ले सकी पुलिस

माँ की दहाड़े बिटिया हमार कौन गुनाहवा कइलस काहे के मरलेन, सुन लोगों की भर आयी आंखे

अंतिम बार माँ को खाना नहीं खिला सकी शबनम, हुई हत्यारों की शिकार

मार्टीनगंज/आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन में शनिवार को दिन में युवती की ताबड़तोड़ चाकू से वार से हत्या कर दी गई। घटनास्थल एसडीएम आवास से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। घटना के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ अधिकारी गण भी पहुंच गए थे।

शबनम 22 पुत्री जैतू राजभर है अपनी मां आशा के साथ गांव में ही गेंहू की सिंचाई करने गयी थी। दोपहर बाद लगभग 12:30 बजे माँ से बोली की भूख लगी है हम घर खाना खाने जा रहे हैं। वापसी में आपके लिए भी खाना लेकर आएंगे। शबनम खेत से घर तरफ जैसे ही 100 मीटर चली है तभी हमलावर रास्ते में उसको घेर लिए। हमलावरों ने युवती की गर्दन में तबतोड़ चाकू से वार कर दिए। घटना के बाद जहां आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। वही मौके पर थोड़ी देर में भारी भीड़ जुट गई और लोग हंगामा करने लगे। सूचना के बाद कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। लोग डीएम एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। किसी प्रकार से भीड़ को नियंत्रित कर पुलिस शव को कब्जे में ले।सकी और लोगों के गुस्से को शांत करने में जुटी रही। शव को कब्जे में लेने के दौरान भी भीड़ ने जबरदस्त विरोध किया। शबनम के पिता जैतू राजभर रोजी रोटी के सिलसिले में पटियाला रहता है। घटना स्थल पर बरदह, दीदारगंज, फूलपुर, सरायमीर सहित कई थानों की पुलिस पहुँच गयी। मौके की नजाकत को देखते हुए एसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित तत्काल मौके पर पहुँच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए देर शाम एसएसपी अनुराग आर्य भी घटना स्थल पर पहुँच गए। उन्होंने परिजनों को भरोषा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। इस संबंध में डीएम साहब से भी बात हुई है जो भी संभव होगा परिवार की मदद की जाएगी।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।

मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी

Read More »

ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में बाल कल्याण संरक्षण समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह मीटिंग की गई।

 ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह की बैठक।  आहूत की गई बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों पर चर्चा, बाल विवाह रोकथाम, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

Read More »

परीक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर में ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा।

नसीरपुर /मध्य प्रदेश स्टेट हेड महेन्द्र सिंह आज दिनांक 24/12/2024 को परीक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर में ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा सत्र-2024-2025 संपन्न कराईं गई जिसमें जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के समस्त विद्यालयों कक्षा 2-3,4-5 एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों-485 में से

Read More »

भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराब माफियाओं की नाक दम।

जिला दमोह मध्यप्रदेश दमोह! भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 02 पेटी अबैध शराब जिसमें 75 पाव लाल मसाला एवं 25 पावर पिलान अबैध शराब है आरोपियों के (1) नाम छोटू है जो एवं दूसरा आरोपी राजेंद्र तिवारी है मोटरसाइकिल से अबैध

Read More »