संवाददाता अजीतमल औरैया:
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एनएच 19 भीखेपुर के पास अज्ञात बाहान की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल युवक सुमित राजपूत पुत्र कैलाश उम्र 25 वर्ष निवासी: ग्राम रसधान कानपुर देहात को लोगो की मदद से सीएचसी अजीतमल लाया गया जहां डॉक्टरो ने गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया।
घायल युवक अपने जीजा शिववीर के घर इटावा गया हुआ था । वहां से वापस अपने घर जा रहा था। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों की माने तो घायल युवक बिना हेलमेट बाइक चला रहा था। जिससे उसके सीने और पैर में चोट आई है।