Satyavan Samachar

आजमगढ़ थाना देवगाँव जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ थाना देवगाँव जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार पूर्व की घटना- दिनांक 06.12.2023 को वादिनी मुकदमा प्रियंका तिवारी पत्नी इन्द्रविजय तिवारी निवासी ग्राम रेतवाचन्द्रभानपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि विपक्षियों संजय, संतोष आदी ने वादिनी के घर के सामने मोटरसाइकिल खड़ी करके घर के सामने बंधी वादिनी की गाय को खोल दिया वादिनी के जेठ ओमप्रकाश तिवारी पुत्र स्व0 हरिनरायन तिवारी व भतीजा सचिन पुत्र ओमप्रकाश तिवारी द्वारा पूछने पर अभियुक्तों ने गाली गुप्ता, जान से मारने की धमकी देते हुए जानलेवा हमला किये जिसके सम्बन्ध में जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 571/23 धारा 323/504/506/307 भा.द.वि. पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 देवेन्द्रनाथ दूबे द्वारा किया जा रहा है।

गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक 20.12.2023 को उ0नि0 देवेन्द्रनाथ दूबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विशाल तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी रेतवाचन्द्रभानपुर (कमरहां) थाना देवगांव आजमगढ़ को ग्राम रेतवांचन्द्रभानपुर से समय करीब 12.10 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर 01 लोहे की पाईप बरामद किया गया।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कोतवाली ओरैया के अन्तर्गत सुदिती इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक।

 राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आज दिनांक 11.01.2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत कोतवाली ओरैया के अन्तर्गत सुदिती इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों व छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा अपने परिवार रिश्चेदारों आदि को भी जागरुक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा यातायात सम्बन्धी महत्तवपूर्ण जानकारी देते हुए यातायात

Read More »

शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुराछ मैं F.L.N मेले का आयोजन हुआ।

मध्यप्रदेश विधानसभा हटा हटा / मुराछ -: शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुराछ विकास खंड हटा जिला द‌मोह में F.L.N. मेले का आयोजन किया गया इसमें कक्षा 1 व 2 के छात्र – छात्राओं ने अपने माता-पिता के साथ मेले में भाग लिया। F.L.N मेला प्रभारी हरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह मेला बच्चों के शारीरिक

Read More »

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन!

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा पार्टी जिलाध्यक्ष इंजी डीके सिंह जी की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन जिला सागर मध्य प्रदेश आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश नेतृत्व द्वारा परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर आवाज उठाती रही

Read More »

गरीबो के मशीहा द्वारा सत्यम को इलाज के लिए 22000 हजार रु आर्थिक सहायता दी गई।

जिला सागर मध्य प्रदेश /विधानसभा देवरी देवरी विधानसभा क्षेत्र के जाने माने नेता गरीबो के मशीहा देवरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि आदरणीय पं. श्री विनीत पटैरिया जी के द्वारा सत्यम दीवान के इलाज के लिए 22000 रूपय कि आर्थिक सहायता राशि दी गई एवं अस्वस्थ किया गया कि जहा हमारी मदद लगे जरूर बताना। 

Read More »