ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर.
आलापुर (अम्बेडकरनगर)। पूर्वांचल के ऐतिहासिक गोविंद साहब मेले का शुभारंभ बृहस्पतिवार को संतकबीरनगर सांसद प्रवीण निषाद करेंगे। सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को एसपी डॉ. कौस्तुभ व एएसपी विशाल पांडेय मेला क्षेत्र पहुंचे। मेले में भ्रमण कर सुरक्षा प्रबंधों को देखा। अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को जांचा। पुलिसकर्मियों को पूरी तत्परता के साथ मेले की सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल रखने का निर्देश दिया !
माह भर चलने वाले मेले को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है। मेला क्षेत्र विभिन्न प्रतिष्ठानों से सज चुका है। व्यापारी खासे उत्साहित हैं। मेले की मशहूर मिठाई खजले की बड़ी संख्या में दुकानें लगी हैं। श्रृंगार, कपड़ा, लकड़ी के बने फर्नीचर सहित अन्य सामानों की दुकानें काफी संख्या में हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को इस बीच चाक-चौबंद करने की कोशिश लगातार चल रही है।
मेला समिति अध्यक्ष भौमेंद्र सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को सांसद प्रवीण निषाद मेले का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। मेले में एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय व भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। फिलहाल मेले में श्रद्धालुओं का आगमन 22 दिसंबर को गोविंद दशमी स्नान के दिन से होगा।
उधर, मंगलवार को एसपी व एएसपी ने मेला क्षेत्र में भ्रमण करने के साथ दुकानदारों से वार्ता की। उन्हें आश्वस्त किया कि पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। लोगों को किसी अफवाह का हिस्सा न बनने की सलाह दी। कहा कि पुलिस टीम पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करेगी। पर्याप्त पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कहीं पर किसी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि होती है तो तत्काल पुलिस टीम को सूचित किया जाए।