Satyavan Samachar

Parliament Security Breach:100 आईपीएस अफसरों की टीम खंगाल रही आरोपियों का इतिहास, 5 राज्‍यों की जुटी पुलिस

नई दिल्ली।बुधवार को संसद में सुरक्षा में लापरवाही के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियां हरकत में आ गई है।संसद की सुरक्षा में तैनात 8 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ-साथ टेरेरिस्ट सेल भी जांच कर रही है।आईबी,सीबीआई,एनआईए,रॉ,सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और फॉरेंसिक जांच एजेंसियां सहित कई राज्यों की पुलिस भी आरोपियों को लेकर दिल्ली पुलिस को इनपुट दे रही हैं।हरियाणा, उत्तर प्रदेश,बिहार,कर्नाटक और महाराष्ट्र पुलिस भी दिल्ली पुलिस को आरोपियों के बारे में इनपुट दे रही हैं।सोशल साइट्स पर आरोपियों की गतिविधियों और इनके मित्रों और पोस्ट को लेकर साइबर एकस्पर्ट्स जानकारी जुटा रहे हैं।बता दें कि दिल्ली पुलिस के 200 से अधिक अधिकारी, जवान और विशेषज्ञ इस काम में लगे हुए हैं। इस काम में राज्यों और एजेंसियों को मिलाकर 100 से अधिक आईपीएस अधिकारी लगे हैं।

दिल्ली पुलिस की बात करें तो सिपाही,सबइंसपेक्टर, इंसपेक्टर और एसीपी स्तर के 200 से अधिक अधिकारी पिछले 24 घंटे से इस काम में लगे हुए हैं।डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, ज्वाइंट सीपी और स्पेशल सीपी लेवल के 25 से ज्यादा आईपीएस अधिकारी जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

बात दें कि पकड़े गए लोगों की पहचान सागर शर्मा, डी मनोरंजन,नीलम देवी, अमोल शिंदे,ललित झा और विक्की के रूप में हुई है।दिल्ली पुलिस के एक बड़े अधिकारी की मानें तो इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने कुछ सांसदों सहित 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है।दिल्ली पुलिस ने 5 से ज्यादा लोगों को डिटेन भी कर रखा है।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

साली को चाट खिलाने पर ससुर ने बीच बाजार में की जमकर पिटाई !

मैनपुरी में साली को चाट खिलाने पर एक व्यक्ति ने अपने दामाद की पिटाई कर दी। भरे बाजार उसे चप्पल और जूतों से पीटा। उसने अपने दामाद और छोटी बेटी को बाजार में एक साथ चाट खाते देख लिया। लड़ाई देख मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह लोगों ने

Read More »

मथुरा की DPRO किरण चौधरी को एंटी करप्शन टीम ने रँगे हाथों पकड़ा !

Big.breking- मथुरा की DPRO किरण चौधरी को एंटी करप्शन टीम ने रँगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ा लखनऊ की टीम ने की कार्यवाही डीपीआरओ किरण चौधरी के आवास इंद्रप्रस्थ से एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा लाखो रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया ! रिपोर्ट अखिलेश कुमार यादव आगरा .. Author: Prashant Yadav

Read More »

लखनऊ- यूपी के 2 IPS समेत 16 अधिकारी सूचीबद्ध, सभी अधिकारी केंद्र सरकार से हुए सूचीबद्ध।

 एडीजी सुजीत पांडे केंद्र सरकार से इंपैनल हुए, अशोक मुथा जैन भी केंद्र सरकार से सूचीबद्ध, संदीप राय राठौर, जीतेंद्र कुमार केंद्र से सूचीबद्ध , नीरजा गोटरू राव, मानविंदर सिंह भाटिया सूचीबद्ध, आरपी राव कोचे, जाकी अहमद केंद्र से इंपैनल, गरिमा भटनागर, काला रामचंद्र केंद्र से सूचीबद्ध हुए, सुजीत पाण्डे, आर मालाविजी, वी के चौबे

Read More »

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ जा रही कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत।

यूपी के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर रविवार की शाम साढे़ सात बजे ट्रेलर और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार सहित छह लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Read More »