अलीगढ़:
महिला के साथ हुई दुखद दुर्घटना पर सपा बसपा कांग्रेस में सियासी रोटियां सेंकने की होड़ निंदनीय । रूबीना खानम
वरिष्ठ समाजसेवी राष्ट्रवादी नेता रूबीना खानम ने दरोगा गोली कांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की दरोगा की गंभीर लापरवाही के कारण महिला के साथ जो अति दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है वो निंदनीय है जिसके लिए सभी दुखी है ज़िला प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय है एवम घटना में लिप्त आरोपी पर कठोर करवाई कर रहा है परंतु जिस प्रकार सपा बसपा कांग्रेस नेताओ की और से इस अति गंभीर घटना को अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के अवसर के रूप में बदला जा रहा है वो शर्मनाक है आप अपनी वोटबैंक की सियासत के चक्कर में किसी पीड़ित के दुख दर्द को अपनी राजनीति चमकाने के हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे है वहा सपा बसपा कांग्रेस नेताओ मे जैसे फोटोसेशन करवाने की होड़ लगी है ये दिखाता है की सपा बसपा कांग्रेस जैसे इन सो कॉल्ड धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों के नैतिक मूल्यों का पतन हो चुका है!
सुधिर सिंह राजपूत औरैया :