Satyavan Samachar

सुबह की बड़ी खबरें….

➡लखनऊ- बैकुंठधाम में बुकिंग के नाम पर ठगी का खेल, अंतिम संस्कार की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी, नगर निगम विद्युत शवदाह गृह में

Read More »

अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार एवं लगभग 08 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

थाना-निजामाबाद आजमगढ़ :
थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार एवं लगभग 08 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद !
पूर्व की घटना – दिनांक 29.11.2023 को थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गौसपुर में कुल 450 पेटी विदेशी शराब DCM ट्रक से बरामद की गयी थी । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0520/2023 धारा 60/63/72 आब0अधि0 व धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 बनाम अज्ञात चालक व व्यापारी के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था ।

जिसमें दोनो अभियुक्त फरार चल रहे थे।
गिरफ्तारी का विवरण- आज दिनांक 06.12.2023 उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी मय हमराह द्वारा उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तों 1.सोचन वर्मा पुत्र स्व0 जियालाल वर्मा निवासी वजीरमलपुर थाना निजामाबाद आजमगढ, 2.राजेश यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी ग्राम लंगडपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ को मुखबिर की सूचना पर शेरपुर तिराहे से समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पुछताछ का विवरण-
राजेश ने बताया कि उसके भांजे अभिषेक यादव के मित्र प्रमोद पुत्र रामनाथ निवासी कबीरपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ ने विदेशी शराब से लदी ट्रक को दिनांक 28.11.2023 को लाकर सोचन के दुकान के सामने लाकर खडा किया था । जिसे सोचन वर्मा, राजेश यादव, अभिषेक यादव, प्रमोद व अन्य कुछ लोग मिलकर ट्रक में लाई (मुरमुरे) व चोकर की बोरियों से ट्रक मे लदी शराब की पेटियों को छिपाकर बिहार राज्य ले जाने वाले थे । जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था । सोचन वर्मा ने बताया कि उन्हीं शराब की पेटियों में से एक पेटी शराब उसने अपनी दुकान में रखी है जिसे मौके पर जाकर बरामद किया गया ।

 पूछताछ के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 34 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 0520/2023 धारा 60/63/78 आब0अधि0 व धारा 419/420/467/468/471/34 भादवि , ( धारा 34 भादवि की वृद्धि ) थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. सोचन वर्मा पुत्र स्व0 जियालाल वर्मा निवासी वजीरमलपुर थाना निजामाबाद आजमगढ
2. राजेश यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी ग्राम लंगडपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ
आपराधिक इतिहास
राजेश यादव पुत्र शिवपूजन यादव निवासी ग्राम लंगडपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ
मु0अ0सं0 432/22 धारा 323/504/506 भादवि का अभियोग थाना जीयनपुर आजमगढ ।
बरामदगी
कुल 46 शीशी अग्रेजी शराब (IMPERIAL BLUE) 180 ML
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी मय हमराह थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

सुबह की बड़ी खबरें….

➡लखनऊ- बैकुंठधाम में बुकिंग के नाम पर ठगी का खेल, अंतिम संस्कार की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी, नगर निगम विद्युत शवदाह गृह में

Read More »

पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर रिज़र्व पुलिस लाइन में मॉकड्रिल कार्यक्रम आयोजित!

पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर रिज़र्व पुलिस लाइन में मॉकड्रिल कार्यक्रम आयोजित ➡पुलिस स्मृति दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर

Read More »

आज की ताज़ा खबर ….

➡लखनऊ- राममंदिर पर ध्वज स्थापना करेंगे पीएम मोदी , 25 नवंबर को अयोध्या में जुटेंगे दिग्गज नेता, प्राण प्रतिष्ठा की तरह अयोध्या में होगा कार्यक्रम

Read More »

राजरूपपुर में काल बनकर दौड़ी तेज रफ्तार कार, आधा किलोमीटर तक मचाया तांडव,दो की मौत, कई गंभीर।

Prayagraj: राजरूपपुर में काल बनकर दौड़ी तेज रफ्तार कार, आधा किलोमीटर तक मचाया तांडव,दो की मौत, कई गंभीर शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर

Read More »