थाना देवगाँव आजमगढ़:
01 रिवाल्वर, 01 तमन्चा, कारतूस तथा मोटरसाईकिल बरामद !
पूर्व की घटना – दिनांक 14.11.2023 को जियाउल इस्लाम पुत्र मुजीब खाँ निवासी सीधा सुल्तानपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ ने थाने पर आकर सूचना दिया कि मेरे भाई अयाजुल इस्लाम को उसके किराये के मकान मिर्जाआदमपुर लालगंज देवगाव के पास दो मोटर साईकिल पर सवार पाँच व्यक्ति आये तथा मेरे भाई से उलझने लगे। मेरे भाई के द्वारा विरोध करने पर उसके हाथ व पैर मे गोली मार दिये। गोली लगने पर मेरा भाई हाथ में लिये झोले के साथ जमीन पर गिर पड़ा। झोले में रखे कुछ कागजात व सम्भवतः दो चार हजार रुपये वे लोग लेकर भाग गये। । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 525/2023 धारा 307 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
अभियुक्तों की पहचानः- विवेचना के क्रम में घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से घटना को कारित करनें में अभियुक्त 1. शैलेश यादव पुत्र छोटेलाल उर्फ हिरालाल यादव निवासी पतौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर 2. शमशाद पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम कदहरा थाना केराकत जनपद जौनपुर 3. मोनू यादव पुत्र प्रेमशंकर यादव उर्फ मुलायम यादव निवासी ग्राम जरासी थाना चन्दवक जौनपुर 4. विकास यादव उर्फ मुलायम यादव पुत्र रामकृत यादव निवासी ग्राम हौदवा थाना केराकत जनपद जौनपुर 5. सर्वेस यादव पुत्र रामअवध निवासी ग्राम मीरपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया। इसके आधार पर विवेचना में धारा 395 भादवि की बढ़ोतरी की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण- आज दिनांक 07.12.2023 को प्र0नि0 राजीव कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छावनी पर मौजूद थे । इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि दो बदमाश कंजहित की तरफ से बसही की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस बल बसही मोड़ पहुंची तो एक मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाश कंजहित की तरफ से आते दिखायी दिये। पुलिस को देखते ही मोटरसाईकिल सवार बदमाश अपनी गाड़ी मुड़ाकर भागना चाहे। रोड़ पर फिसलन के कारण वहीं गिर गये पुलिस से अपने को घिरता देख दोनों व्यक्तियों द्वारा अपने पास लिए असलहों से पुलिस को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से फायर किया, पर्याप्त चेतावनी के पश्चात भी बदमाशों ने पुलिस बल पर पुनःफायर किया पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जवाबी कार्यवाही में दोनों व्यक्तियों के पैर में गोली लगी।
अभियुक्त शमशाद के पास से एक अदद रिवाल्वर .38 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .38 बोर व 01 अदद मिस फायर कारतूस .38 बोर तथा लूट का 200 रुपये व अभियुक्त मोनू यादव के पास – 01 अदद तमंचा .315 बोर, 02 अदद मीस फायर कारतूस .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, लूट का 100 रुपये तथा 01 अदद मोटर साइकिल हिरो स्प्लेण्डर बरामद हुआ। अभियुक्तों को समय 06.15 बजे बाद पूछताछ हिरासत पुलिस लेते हुए इलाज हेतु सीएचसी लालगंज भेजा गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 412 भादवि की बढ़ोतरी की गयी।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 14.11.2023 को सुबह 09.30 बजे हम लोग व शैलेश यादव, सर्वेश यादव, विकास यादव उर्फ मुलायम यादव के साथ मिलकर मिर्जाआदमपुर लालगंज देवगांव में घटना को अंजाम दिये थे। जिसमें एक व्यक्ति को गोली मारकर उसके झोले में रखे पैसे लेकर भाग गये थे। लूट करने के लिए मिर्जाआदमपुर का रहने वाला राजेश यादव पुत्र राममूर्ती यादव ने बताया था कि जिससे लूट करना है वह झोले में तीन चार लाख रूपया लिया है लेकिन उसके झोले में मात्र 4000 रूपये ही थे ।