Satyavan Samachar

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने लिया प्रतिभाग!

ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर.

जलालपुर अम्बेडकरनगर विकासखंड भियांव के श्री शंकर जी इंटर कॉलेज मठिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में गिरीश चंद्र यादव जी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग (प्रभारी मंत्री जनपद अंबेडकर नगर) तथा जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मोबाइल वैन के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री का उद्बोधन दिखाया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा शपथ दिलाया गया। इसी प्रकार के कार्यक्रम अन्य शेष 13 ग्राम पंचायतो में भी आयोजित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक किया जा रहा है। मंत्री जी ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनपद में संचालित प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुॅचें तथा स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिये आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधायें, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत माननीय मंत्री जी तथा जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, शौचालय के दो लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 5 लाभार्थियों को पीएम किसान निधि प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 05 लाभार्थियों को चाबी वितरित किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए हुए बच्चों को प्रतियोगिता प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन किया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगे स्टालों का अवलोकन किया गया।जिलाधिकारी महादेय द्वारा निर्देश दिया गया कि आए हुए वंचित पात्र लाभार्थीयो का तत्काल सूची बनाकर पंजीकरण कराया जाए। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत वहां पर उपस्थित लोगों में से आवास योजना, समूह की महिलाएं, आयुष्मान कार्ड धारक, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला के लाभार्थी, मुफ्त राशन के लाभार्थी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से प्राप्त लाभ के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप दूबे एडीओ आईएसबी भियांव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान चंद्रपाल का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विवेक द्विवेदी खण्ड शिक्षा अधिकारी भियांव , ब्लॉक प्रमुख भियांव गौरव सिंह जी, वीडियो भियांव अंजली भारतिया, भियांव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधानगण, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी , ग्रामीण तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

बुंदेलखंड को यूपी का स्वर्ग बनाने की एक और पहल।

44605 करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना से होगा कायाकल्प बुझेगी 2.51 लाख हेक्टेयर खेतों की प्यास 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा लखनऊ। बुंदेलखंड। शौर्य और संस्कार की धरती। यह धरती अपनी विरासत के अनुरूप उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बने, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है। इस संकल्प के अनुसार बुंदेलखंड

Read More »

आजमगढ़ के रहने वाले शिशुवेन्द्र उपाध्याय ने लहराया परचम!

आजमगढ़ के रहने वाले शिशुवेन्द्र उपाध्याय जो प्रायगराज में रहकर तैयारी करते थे जिनका पैतृक गाँव माहुल पाकड़पुर मे है। शिशुवेन्द्र के पिता से वकील है। बिहार पीजीटी मे शिशुवेन्द्र ने टॉप किया । राजनीति इतिहास में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया है। पूरे जिले का नाम उन्होंने रोशन किया है । शिशुवेन्द्र ने बताया

Read More »

आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।

मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी

Read More »

ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में बाल कल्याण संरक्षण समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह मीटिंग की गई।

 ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह की बैठक।  आहूत की गई बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों पर चर्चा, बाल विवाह रोकथाम, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

Read More »