औरैया (यूपी) -:-
सदर औरैया कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर लगे सवालिया प्रश्न चिन्ह ? परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कर रही बात पुलिस ,आखिर दोषी कौन ? मारपीट कर बेइज्जत करने वाला या वीडियो बनाकर नाम बता रहा अज्ञात ?
आखिर वीडियो बनाने वाले ने क्यों नहीं युवक को मरने से रोका ?अगर वीडियो बनाने वाला युवक युवक के परिजनों को सूचित कर देता तो शायद बच जाती युवक की जान ,पहले कोतवाली गेट पर बनाया वीडियो फिर घर जाकर फांसी लगाकर की आत्महत्या ,
मृतक युवक के साथ में बैठने वाले दोस्तो ने मारपीट कर किया था बेइज्जत ,हताश निराश युवक ने घर के अंदर फंदे से लटककर लगाई फांसी ,परिजनों ने आनन फानन में पहुंचाया सरकारी अस्पताल , डाक्टर ने किया मृत घोषित,
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ,परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने की कार्यवाही की बात ,सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इकौरापुर की घटना ।