सुधीर सिंह राजपूत औरैया संवाददाता:
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम औरैया।
पांच नदियों के पवित्र महासंगम पंचनद धाम पर कार्तिक पूर्णमासी की पूर्व संध्या पर श्री सुंदरकांड के साथ-साथ दीप पर्व एवं पंचनद महा आरती के साथ महा स्नान पर्व शुरु होगा।
बताते चलें कि रामपुरा ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर के द्वारा इस वर्ष इस पवित्र संगम पंचनद धाम पर कार्तिक महापर्व को और अधिक भव्यता देने के लिए श्री सुंदरकांड का आयोजन किया गया इसके साथ ही चंबल परिवार और पंचनद पर्यटन एवम प्रवास ट्रस्ट के तत्वाधान में पंचनद क्षेत्र के धाम तीनों जनपदों के तट पर दीप प्रज्ज्वलित किए जाऐंंगे जिससे तीनों तटों को रोशन किया जाएगा तथा पंचनद आरती के साथ-साथ यमुना चंबल आरती का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही यहां पर लघु कुंभ का स्नान महापर्व शुरू हो जाएगा।
इस भव्य आयोजन के बारे में ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने कहा कि आगे आने वाले दिनों में इस स्थान को और भी अधिक भव्यता देने के प्रयास किए जाएंगे वहीं चंबल परिवार के मुखिया शाह आलम राना और पंचनद पर्यटन एवम प्रवास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि हम सभी क्षेत्रवासियों विशेष रूप से पचना धाम क्षेत्रवासियों का प्रयास होना चाहिए कि इस प्रकार की आयोजनों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा ले जिससे आगे आने वाले दिनों में इस स्थान को तीर्थ स्थल एवं पर्यटन स्थल घोषित करवाने में मदद मिल सके।
वहीं तीनों जनपदों विशेष रूप से जनपद जालौन जिला प्रशासन ने इस बार स्नान घाटों को और अधिक सुसज्जित एवं व्यवस्थित करने का भरपूर प्रयास किया है जिसका श्रेय ज़िलाधिकारी जालौन को जाता क्योंकि विगत पूर्व समय से आज तक ऐसी व्यवस्थाओं को यहां कभी नहीं देखा गया जिसमें एनडीआरएफ की मोटर वोट सहित टीमें, चिकित्सा विभाग द्वारा मोबाइल चिकित्सा वाहन, चिकित्सीय कैंप एवं तथा रसद एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की सतर्कता के साथ-साथ पुलिस प्रशासन और लगातार चाक चौबंद दिखाई दे रहा है तथा घाट पर रास्ता बनाने के लिए रात दिन कार्य किया गया।