भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में गौरव यात्रा चल रही है कानपुर कन्नौज होते हुए आज जनपद औरैया में इस यात्रा का आगमन हुआ इस यात्रा को औरैया जनपद में लेकर आए इंजीनियर विद्या भूषण प्रदेश महामंत्री भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जी का गौ माता गौ रक्षा मंच के पदाधिकारी द्वारा औरैया जनपद के दिबियापुर में किया गया स्वागत, सम्मान जिसमें गौ माता गौ रक्षा मंच के पदाधिकारी धर्मेंद्र बाथम जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, सहदेव सिंह प्रजापति क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड, पुष्प कांत राजपूत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, ओम प्रजापति मंडल उपाध्यक्ष, सूरज कश्यप जिला अध्यक्ष ओरैया, प्रदीप राजपूत ,अक्षय प्रजापति, गौरव कश्यप, छाया कश्यप, दिबियापुर से निकलने के बाद इंजीनियर विद्याभूषण प्रदेश महामंत्री भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जी ने ककोर में एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने सरकार की नीतियों के बारे में लोगों को बताया इसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष भाजपा भवन प्रकाश गुप्ता !
त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश
लखनऊ त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश भीड़भाड़ वाले बाजारों में सादे वस्त्रों में तैनात रहे पुलिसकर्मी-डीजीपी बाजारों की ड्रोन कैमरों से भी करें निगरानी-डीजीपी रेलवे बस अड्डा और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड को भी किया जाएगा तैनात पुलिस और पीएसी