सड़क हादसे में 15 वर्षीय बालक की गई जान गांव में मचा कोहराम
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के पवई थाना क्षेत्र मे ग्राम सभा कछरा निवासी मोo लक्की पुत्र मोहम्मद अकरम ऊर्फ कल्लू रोज की भांति सुबह सुबह पवई बाजार से आरो वाला पानी लेने गया पानी लेकर लौटते ही पवई से माहुल रोड पर श्री रामपुर इंटर कॉलेज के सामने पहुंचा ही था अचानक पवई थाना बाईपास की तरफ से बाइक सवार ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक था कि पीछे बैठा हुआ लड़का पानी का बाटला लेकर दूर जाकर गिरा और लक्की गाड़ी के नीचे दब गया गाड़ी ऊपर लक्की नीचे आनन फानन में उसे अस्पताल ले गया!
डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया दूसरा बाइक सवार अपनी बाइक लेकर फरार हो गया यह सूचना मिलते ही गांव में आग की तरह फैल गई! उस गांव में कोहराम मच गया !