Satyavan Samachar

आजमगढ़ थाना सिधारी धोखाधड़ी से महिला के आभूषण लेकर फरार होने वाला आरोपी गिरफ्तार

 रीता राय पत्नी रविन्द्र राय साकिन पुरन्दरपुर थाना सरायमीर आजमगढ़ द्वारा तहरीर दिमा गया कि आज समय लगभग 12 बजे वादिनी का नरौली प्राईवेट स्टैन्ड (जजी मैदान) पर उतरकर पैदल नरौली तिराहा पहंचे ही थे कि रास्ते मे दो अज्ञात व्यक्ति पास आकर कहने लगा कि माता जी आप जो गले में चैन पहनी है उसको दे दीजिए इसके बदले में हम आप को अच्छी चैन देगें। उपरोक्त के झांसे में आकर वादिनी द्वारा अपना चैन उतारकर व्यक्ति के हाथ में दे दिया गया। जिस पर अभियुक्त भाग गए। जिसपर मु0अ0सं0 429/2023 धारा 420 भादवि बनाम दो अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 सौरभ कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 10.11.2023 को उ0नि0 सौरभ कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राधेश्याम सेठ पुत्र फूलचन्द सोनार निवासी भीलमपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर हाल पता उर्दु बाजार थाना -कोतवाली जनपद जौनपुर को विश्वकर्मा तिराहा सिधारी से समय 12.20 AM पर गिरफ्तार किया गया ।
जिसके निशादेही पर नरौली तिराहे के पास ठेलिया के नीचे से एक पीली धातु की गले की चैन बरामद किया गया ।
जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।
पूछताछ विवरण:-
राधेश्याम सेठ पुत्र फूलचन्द सोनार निवासी भीलमपुर थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर हाल पता उर्दु बाजार थाना -कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र करीब 60 वर्ष पूछने पर बताया कि दिनांक 07/11/2023 को नरौली पुल के पास दिन में करीब 12 बजे मैं और मेरा साथी हरिश्चन्द्र पुत्र रामानंद निवासी मछलीशहर थाना- मछलीशहर जनपद -जौनपुर ने मिलकर एक महिला की सोने की गले की चैन देने के नाम पर महिला से चैन ले लिया गया था और उस महिला को नकली चैन दे दिया गया था तब तक वहां कई लोग आ गये मेरे साथी हरिश्चन्द्र को पकड़ लिए तो हरिश्चन्द्र ने चैन नीचे गिरा दिया था जिसे मैने जमीन से उठा लिया था लेकिन कुछ लोग मुझे भी पकड़ना चाहे तो मै वह चैन एक ठेलिया के नीचे रख कर वहां से भाग गया था । साहब मैं और मेरा साथी भोली- भाली औरते व आदमियो को बहला-फुसलाकर उनका सोने का असली जेवरात लेकर नकली दे देते है और असली जेवरात को बेचकर हम लोग अपना जीविकोपार्जन करते है ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »