अखिलेश जायसवाल पुत्र स्व0 भृगुनाथ जायसवाल निवासी ग्राम बरेहता पोस्ट खिदुरगंज थाना सादात जनपद गाजीपुर द्वारा तहरीर दिया गया कि प्रार्थी का जमीनी विवाद योगेश यादव पुत्र रामजी यादव व रामकिशुन यादव उर्फ गब्बू यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ग्राम रामपुर जमीन पाल्हन, थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ से चल रहा था जिसके चलते इनके द्वारा हमारे बड़े भाई पिन्टू जायसवाल पुत्र स्व0 भृगुनाथ जायसवाल को लालमऊ वन के पास विपक्षी योगेश यादव पुत्र रामजी यादव व रामकिशुन यादव उर्फ गब्बू यादव पुत्र रामजी यादव ने मोटरसाइकिल से आकर गोली मारकर हत्या कर दिया।
वादी की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 217/23 धारा 302 भादवि बनाम योगेश यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ग्राम रामपुर जमीन पाल्हन थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ 2- रामकिशुन यादव उर्फ गब्बू यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ग्राम रामपुर जमीन पाल्हन थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया ।
पूर्व की कार्यवाही:-
➡ इसी क्रम में दिनांक 14.10.2023 को हत्यारोपित अभियुक्तो योगेश व राम किशुन के द्वारा ग्राम रामपुर जमीन पाल्हन स्थित सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाये गये मकान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पुलिस व राजस्व टीम की मौजूदगी में सम्पन्न करायी गयी।
➡ मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आए 03 अभियुक्त 1.सुधीर यादव पुत्र स्व0 दयाराम यादव निवासी भद्रशेन थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर 3. अभियुक्ता प्रियंका यादव पत्नी योगेश यादव निवासी रामपुर जमीन पाल्हन थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ 4.नीरज यादव उर्फ बबलू पुत्र लल्लन यादव निवासी तियरा नेवादा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर आये है।
➡जिसमें 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शेष एक अभियुक्त सुधीर यादव फरार चल रहा है।
➡दिनांक 10.11.2023 को थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा मय हमराह के माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश के क्रम में अभियुक्त योगेश यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ग्राम रामपुर जमीन पाल्हन थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया जो कि दिनांक 02.11.23 को माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। अभियुक्त योगेश यादव के बताए रास्ते के अनुसार चलते हुए घटना स्थल पर पहुँचे कि अभियुक्त योगेश यादव द्वारा गाड़ी से उतरकर आगे आगे चलकर लाल मऊ बन के जंगलो की झाडियो मे छिपाकर रखा हुआ एक अदद नाजायज पिस्टल .32 बोर निकालकर दिया गया । बाद बरामदगी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग– मु0अ0सं0 217/2023 धारा 302/34/120 बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास :- मुकदमा उपरोक्त
पीसीआर पर आये अभियुक्त :- योगेश यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ग्राम रामपुर जमीन पाल्हन थाना मेंहनाजपुर आजमगढ
बरामदगी- एक अदद नाजायज पिस्टल .32 बोर
पुलिस टीम :- थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा मय हमराह थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़
त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश
लखनऊ त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश भीड़भाड़ वाले बाजारों में सादे वस्त्रों में तैनात रहे पुलिसकर्मी-डीजीपी बाजारों की ड्रोन कैमरों से भी करें निगरानी-डीजीपी रेलवे बस अड्डा और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड को भी किया जाएगा तैनात पुलिस और पीएसी