उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य का घिनौनाकृत देखकर हो जाएंगे आप हैरान
इटावा जनपद के ग्राम डबहा में सरकार के विद्यालय हकीकत जानेंगे तो आप हैरान हो जाएंगे उच्च माध्यमिक विद्यालय में उस समय प्रधानाचार्य की हकीकत सामने आई जब इस विद्यालय में बच्चों के पानी पीने की व्यवस्था को लेकर पड़ताल करने टीम पहुंचे क्यों कि हाल ही में विद्यालय में बच्चे को खाने खाते समय गले मे फंस गया और विद्यालय में पानी की व्यवस्था न होने से बच्चा बेहोस गया ग्रामीणों बच्चे को जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया उसके बाद जान बच पाई ग्रामीणों एव स्कूली बच्चों ने विद्यालय की खोली पोल कहा जनपद में यह विद्यालय नरक बना हुआ है पानी की व्यवस्था न होना एवं सोंचालय में भीषण गंदगी बच्चों को विद्यालय के बाहर सोंच करने जाना एवं एस सी बच्चों को शिक्षा न देना सरकार के विद्यालयों में शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाला आज बच्चों के साथ अन्याय हो रहा है ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य पर भी आरोप लगाते हुए कहा हमारे बच्चों डराया धमकाया जाता है कहा जाता है आप चमार हो आपको अच्छी शिक्षा की जरूरत नहीं है
नन्हे मुन्हे बच्चों ने कहा हमारे प्रधानाचार्य सीढ़ियों पर बच्चों के सामने करते है टॉयलेट
इटावा उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चो ने कहा हेड मास्टर बच्चों के सामने ही स्कूल परिसर में कर लेते है टॉयलेट और जब इसकी शिकायत को लेकर आबाज उठाने की परिजन कोसिस करते है तो प्रधानाचार्य दबंगई दिखाकर मामले को शांत करा देते है विद्यालय में क्षतिग्रस्त गेट जो कभी भी नन्हे मुन्हे पर गिरकर हो सकता है हादसा आखिर विद्यालय प्रबंधन क्यों बना है लापरवाह ऐसे प्रधानाध्याकों पर कब कार्रवाई की जाएगी
बाइट-नरेंद्र ग्रामबासी
बाइट-गुलशन ग्रामवासी
बाइट- बच्चे स्कूली