Satyavan Samachar

इटावा जनपद में एक ऐसा विद्यालय जो प्रधानाचार्य की करतूत सुनकर हो जाएंगे हैरान

उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य का घिनौनाकृत देखकर हो जाएंगे आप हैरान

इटावा जनपद के ग्राम डबहा में सरकार के विद्यालय हकीकत जानेंगे तो आप हैरान हो जाएंगे उच्च माध्यमिक विद्यालय में उस समय प्रधानाचार्य की हकीकत सामने आई जब इस विद्यालय में बच्चों के पानी पीने की व्यवस्था को लेकर पड़ताल करने टीम पहुंचे क्यों कि हाल ही में विद्यालय में बच्चे को खाने खाते समय गले मे फंस गया और विद्यालय में पानी की व्यवस्था न होने से बच्चा बेहोस गया ग्रामीणों बच्चे को जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया उसके बाद जान बच पाई ग्रामीणों एव स्कूली बच्चों ने विद्यालय की खोली पोल कहा जनपद में यह विद्यालय नरक बना हुआ है पानी की व्यवस्था न होना एवं सोंचालय में भीषण गंदगी बच्चों को विद्यालय के बाहर सोंच करने जाना एवं एस सी बच्चों को शिक्षा न देना सरकार के विद्यालयों में शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाला आज बच्चों के साथ अन्याय हो रहा है ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य पर भी आरोप लगाते हुए कहा हमारे बच्चों डराया धमकाया जाता है कहा जाता है आप चमार हो आपको अच्छी शिक्षा की जरूरत नहीं है

नन्हे मुन्हे बच्चों ने कहा हमारे प्रधानाचार्य सीढ़ियों पर बच्चों के सामने करते है टॉयलेट

इटावा उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चो ने कहा हेड मास्टर बच्चों के सामने ही स्कूल परिसर में कर लेते है टॉयलेट और जब इसकी शिकायत को लेकर आबाज उठाने की परिजन कोसिस करते है तो प्रधानाचार्य दबंगई दिखाकर मामले को शांत करा देते है विद्यालय में क्षतिग्रस्त गेट जो कभी भी नन्हे मुन्हे पर गिरकर हो सकता है हादसा आखिर विद्यालय प्रबंधन क्यों बना है लापरवाह ऐसे प्रधानाध्याकों पर कब कार्रवाई की जाएगी

बाइट-नरेंद्र ग्रामबासी

बाइट-गुलशन ग्रामवासी

बाइट- बच्चे स्कूली

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »