मार्टिनगंज /आजमगढ़ तहसील मुख्यालय पर मात्स पालन हेतु तालाबों का आवंटन गहमागहमी व विरोध बीच में हुआ। तहसील मुख्यालय पर पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत मत्स्य पालन हेतु तालाबों के आवंटन निविदा आमंत्रित की गई थी जिसको लेकर आज शुक्रवार को सुबह से ही आवंटन लेने वाले तथा आवंटन के विरोध में तहसील मुख्यालय पर गहमागहमी रही जो शाम तक चलती रही जहां बीस तालाबों का आवंटन के लिए पत्रावली जमा कराई गई। आवंटन के विरोध में ग्रामीण जहां प्रदर्शन किया वहीं आवंटन लेने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग तहसील मुख्यालय पर सुबह से ही डटे रहे। तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह का कहना है कि बीस तालाबों के आवंटन हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं। तथा आवंटन रसीद के रूप में दस लाख राजस्व जमा हुआ है।जिस तालाबों के आवंटन पर आपत्तियां दर्ज किया गया।उस का जांच कराकर गुणदोष के आधार पर निस्तारण किया जायेगा !
त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश
लखनऊ त्योहारों को लेकर डीजीपी ने अफसर को जारी किए निर्देश भीड़भाड़ वाले बाजारों में सादे वस्त्रों में तैनात रहे पुलिसकर्मी-डीजीपी बाजारों की ड्रोन कैमरों से भी करें निगरानी-डीजीपी रेलवे बस अड्डा और मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड को भी किया जाएगा तैनात पुलिस और पीएसी