Satyavan Samachar

बिलरियागंज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार !

बिलरियागंज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार

संक्षिप्त विवरण-
दिनांक- 01.10.2023 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 385/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 बनाम (1) नजरे आलम पुत्र जफरे आलम निवासी मधनापार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ (2) शबीना पत्नी सोयब निवासी हिरनई गुल्लीगढ़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है जिसमे वांछित अभियुक्त शबीना उपरोक्त को आज दिनांक 02.11.2023 को गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक- 02.11.2023 को उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता शबीना पत्नी सोयब निवासी हिरनई गुल्लीगढ़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को अभियुक्ता के अपने पूर्व निवास स्थान कासिमगंज अटकहिया से समय करीब 13.20 बजे हमराही कर्म0गण व महिला आरक्षी के मदद हिरासत पुलिस में लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 385/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना कोतवाली आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्ता
1. शबीना पत्नी सोयब निवासी हिरनई गुल्लीगढ़ थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ।
अपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 385/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 222/23 धारा 454/380 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2. का0 अतुल सिह यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
3. का0 आफताब आलम थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
4. म0का0 रंजू यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

लखनऊ KGMU का स्थापना दिवस आज 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थापना दिवस में होंगे शामिल।  आज 11 बजे अटल विहारी वाजपेयी कॉन्वेंशन सेंटर में होगा कार्यक्रम।  80 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं का कब्ज़ा।  मुख्यमंत्री मेधावियों को देंगे मेडल।  66 में 53 मेडल पर बेटियों का कब्ज़ा।  रिपोर्ट शेख फ़ैज़ूर रहमान… Author: Prashant Yadav

Read More »

नोएडा के किसानों के लिये ख़ुशख़बरी- सरकार ने ज़मीन का रेट बढ़ाया। 

किसानों से CM योगी ने संवाद किया।  CM योगी ने किया ऐलान ज़मीन का रेट 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगा,जमीन के बदले 10% भूखंड मिलेगा-CM  कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा-CM  64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा- CM  विकास का श्रेय किसानों को जाता है – CM  अप्रैल 2025 में PM मोदी जेवर इंटरनेशनल

Read More »

मुख्यमंत्री ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर ₹3100/वर्ग मीटर से बढ़ा कर किया ₹4300/वर्ग मीटर।

किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का भी होगा पूरा प्रंबध:मुख्यमंत्री।  मुख्यमंत्री की घोषणा से निहाल किसानों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर जताया आभार, कहा अब यहां से अयोध्या धाम जाकर करेंगे राम लला के दर्शन।  मुख्यमंत्री योगी ने पूरी कर दी जेवर के किसानों की फरियाद,

Read More »

बहुत शानदार तरीके से पूर्ण हुआ अखिल भारतीय महा कवि सम्मेलन।

हजारों की संख्या मे पधारे श्रोतागण ने लिया अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आनंद।  राष्ट्रीय कवि राम भदावर की ओजस्वी वाणी सुन युवा श्रोताओ में जोश भर आया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हमारे पूजनीय अंकुश जी महाराज ने भी अपनी वाणी में  श्रोतागणों का संबोधन किया। और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर

Read More »