उपभोक्ता आयोग ने एमेजोन कंपनी पर लगाया एक लाख रुपए का जुर्माना
ऑनलाइन खरीदारी में आये दिन गड़बड़ी सामने आ रही है। ऐसे ही एक मामले में आइफोन के स्थान पर बर्तन साफ करने वाले साबुन की डिलीवरी कर दी गई। उपभोक्ता आयोग ने एमेजोन और विक्रेता कंपनी पर संयुक्त रूप से एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आइफोन की कीमत 98,499 रुपये नौ प्रतिशत ब्याज के साथ ग्राहक को लौटाना होगा। उपभोक्ता आयोग ने अपने आदेश में कहा कि ग्राहक ने सीधे विक्रेता ब से उत्पाद नहीं खरीदा था। एमेजोन के माध्यम से आनलाइन खरीदारी की थी, जो अंतरराष्ट्रीय नाम है। । ऐसे में भुगतान करने के लिए दोनों र उत्तरदायी होंगे। ग्राहक ने तौर सुबूत के तौर पर पैकेट खोलते वक्त का वीडियो आयोग को मुहैया कराया था, जिससे एमेजोन व विक्रेता कंपनी झूठी साबित हुई। फरवरी, 2018 में खेड़ा खुर्द के राबिन मनन ने एमेजोन की वेबसाइट पर एपल आइफोन-10 आर्डर किया था।
सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया: