सुधीर सिंह राजपूत औरैया ब्यूरो चीफ
नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में कूड़े को इकट्ठा करके आग लगा दी जाती है जिससे वहां के आसपास के दुकानदारों को दुकान पर बैठने में घुटन सी महसूस एवं दुकान पर बैठना मुश्किल हो गया है और नगर पंचायत के बाबू नरेंद्र कुमार को जब सूचना दी गई तो उन्होंने कहा अभी हम उसे कूड़े को उठाते हैं जिसके 3 घंटे बाद भी वहां कोई कर्मचारी नहीं आया उसके बाद जब मीडिया ने उनसे संपर्क करना चाहा है तो उन्होंने फोन काटना शुरू कर दिया। अगर ऐसा कूड़ा चढ़ाओगे समाज में प्रदूषण फैलेगा जनता में गंदगी फैलेगी बीमारियां फैलेगी लेंगो जैसी खतरनाक बीमारियां कूड़ा आम जनता ही डालती है पर उसको एकत्रित करके एक स्थान पर रख दिया जाए जलाया मत जाए यह जलाने से बीमारियां अधिक से अधिक फैलते हैं और प्रदूषण भी फैलता है व्यवस्था को दुरुस्त न करें भारत को स्वच्छ बनाए रखें जबकि सफाई अभियान अभी चलाया गया था कूड़े को कूड़ेदान या गड्ढे में डालें जलाया ना जाए जब नरेंद्र सिंह को मीडिया ने कांटेक्ट करने की कोशिश की तो उनको फोन नहीं करना चाहिए तत्काल में सूचना पाकर उसको हटाना चाहिए हटाने की वजह से मीडिया का फोन काट देने पर ऐसे ही मीडिया होटल मेटल मत किया जाए
