सुधीर सिंह राजपूत औरैया ब्यूरो चीफ:
औरैया 18 अक्टूबर 2023 –
विकास कार्यों के तहत जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत हर घर जल योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के तहत सतत निरीक्षण/ समीक्षा का परिणाम है कि प्रदेश स्तर पर की गयी समीक्षा में पाया गया कि हर घर जल नल योजना के तहत जनपद में 74.92 प्रतिशत नल कनेक्शन करके जनपद को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
अधिशाषी अभियंता जल निगम अरुण कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में नल कनेक्शन कराए जाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके आमजन को अवगत कराया जा रहा है कि शुद्ध जलापूर्ति से जीवन स्वस्थ रहेगा तथा हर माह दूषित जल से होने वाली बीमारियों पर व्यय होने वाली धनराशि भी बचेगी और भविष्य भी सुधरेगा। उन्होंने कहा कि इसी के दृष्टिगत गांवों में अधिक से अधिक नल कनेक्शन देने में सुविधा हुई और किसी का विरोध प्रकट नहीं हुआऔर इसी का परिणाम है कि विभाग ने कार्यदायी संस्थाओं से तेजी से कार्य कराने में सफलता प्राप्त की और जनपद में 74.92 प्रतिशत घरों को नल कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि पेयजल की टेस्टिंग आदि के लिए ग्रामवार समितियां बनायी गयी जो उपलब्ध पेयजल की गुणवत्ता जांचेंगी । विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से पेयजल की बर्बादी को बचाने के लिए उसकी आवश्यकता, उपलब्धता तथा गुणवत्ता के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया
बुंदेलखंड को यूपी का स्वर्ग बनाने की एक और पहल।
44605 करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना से होगा कायाकल्प बुझेगी 2.51 लाख हेक्टेयर खेतों की प्यास 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा लखनऊ। बुंदेलखंड। शौर्य और संस्कार की धरती। यह धरती अपनी विरासत के अनुरूप उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बने, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है। इस संकल्प के अनुसार बुंदेलखंड