आजमगढ़ पवई:
अपहरण के आरोपी अभियुक्त को 05 वर्ष के कठोर कारावास व जुर्माना
➡दिनांक- 19.01.2019 को थाना पवई क्षेत्र की एक महिला ने थाना पवई पर शिकायत की थी कि विपक्षी राजू पुत्र अतारू राम उर्फ अतवारू राम, निवासी टैनी, थाना पवई, आजमगढ़ द्वारा वादिनी मुकदमा की नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया तथा शारीरिक सम्बन्ध बनाया गया था।
➡उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना पवई पर मु0अ0सं0-06/2019 धारा 363/366/376 भादवि ¾ पाक्सों एक्ट पंजीकृत किया गया।
➡बाद विवेचना गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय दाखिल किया गया।
➡आज दिनांक- 18.10.2023 को मा0 न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजू पुत्र अतारू राम उर्फ अतवारू राम, निवासी टैनी, थाना पवई, आजमगढ़ को धारा 363 भादवि में 03 वर्ष के कठोर कारावास व 02 हजार रूपये के अर्थदण्ड तथा धारा 366 भादवि में 05 वर्ष के कठोर कारावास व 03 हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
बुंदेलखंड को यूपी का स्वर्ग बनाने की एक और पहल।
44605 करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना से होगा कायाकल्प बुझेगी 2.51 लाख हेक्टेयर खेतों की प्यास 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा लखनऊ। बुंदेलखंड। शौर्य और संस्कार की धरती। यह धरती अपनी विरासत के अनुरूप उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बने, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है। इस संकल्प के अनुसार बुंदेलखंड