Satyavan Samachar

पवई आजमगढ़ एसडीएम और डी आई के छापेमारी से दर्जनों मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी सेंटर बंद करके फरार

आपको बताते चलें कि पवई विकासखंड के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में आज तमाम मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी एसडीएम और जिले से आई हुई डी_आई ने आचैक निरीक्षण किया उनके आने की खबर लगते ही तमाम मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी एवं नर्सिंग होम के ताले लटकते हुए मिले कुछ मेडिकल को सील किया गया और कुछ मेडिकल वाले फरार हो गए डी_आई साहिबा का कहना था कि अभी अधूरी जांच हुई है। एक हफ्ते के बाद फिर जांच प्रक्रिया शुरू होगी इसके पहले इन लोगों को नोटिस दिया जाएगा और अपना डिग्री और डिप्लोमा लाकर जिले पर जमा करें नहीं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी वहीं एसडीएम साहब का कहना है कि पहले जो जांच हुई थी इसके बारे में सीएमओ साहब ही बता पाएंगे कुछ दिन पहले पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने 17 मेडिकल स्टोर सील किए गए थे और उन लोगों के ऊपर मुकदमा भी दर्ज किया गया था इसके बावजूद भी बिना किसी रोक-टोक के जबरदस्ती खोलकर फिर से मेडिकल संचालित करना शुरू कर दिए जिससे वहां की गरीब जनता और गरीब मरीज को लूटा जा रहा था इसी बात पर जांच प्रक्रिया बैठाई गई और इन लोगों को अधिकारी का कोई डर भय नहीं रहता है जिससे क्षेत्र में जांच प्रक्रिया को लेकर हड़कंप मच गया जबकि पवई बाजार में 5 से 6 अवैध नर्सिंग होम भी चलते हैं और अल्ट्रासाउंड सेंटर भी चलाया जाता है जबकि उनके पास कोई डिग्री या लाइसेंस नहीं है धड़ल्ले से अवैध रूप से चला रहे हैं इनके बारे में जब एसडीएम साहब को बताया गया तो उन्होंने कहा इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है जब की कई बार इन लोगों के बारे में बताया जा चुका है अखबार के माध्यम से चैनल के माध्यम से फिर भी अधिकारी लोग मौन धारण किए हुए हैं।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »