Satyavan Samachar

माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र० योगी आदित्यनाथ के द्वारा मिशन शक्ति चार आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में देखा गया।

सुधिर सिंह औरैया ब्योरो :

औरैया 14 अक्टूबर 2023 – माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र० योगी आदित्यनाथ के द्वारा मिशन शक्ति चार आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में देखा गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं, विभिन्न कार्यक्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं व अध्यापिकाओं आदि ने उपस्थिति दर्ज करायी।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उक्त अवसर पर कहा कि आज महिलायें हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं और हमारी बहन बेटियों ने शिक्षा जगत से लेकर सैन्य क्षेत्र में भी अपना परिचम लहराया है और वह अब प्रशासनिक सेवाओं में भी लगातार आगे बढ़ रही हैं। आज बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह किसी से पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटियों/महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री लगातार नई-नई योजनाएं संचालित कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। महिलाओं व‌ बेटियों की सुरक्षा के लिए विशेष योजनाएं संचालित की गयी हैं जिससे वह बिना डरे अपने को भयमुक्त समझे और अपनी शिक्षा, रोजगार आदि में सतत आगे बढ़ें।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने उक्त अवसर पर कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहता है इसके तहत महिला हेल्पडेस्क एवं हेल्पलाइन नंबर 1090 संचालित की गयी है तथा महिला थाना भी संचालित किये गये हैं जिससे वह निडर होकर अपने कार्य को अंजाम दे सकें।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कहा की बेटी और बेटा के संबंध में प्रारंभ से ही जो सोच बन जाती है उनमें बदलाव लाना होगा तभी हम बेटियों को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। जब-जब बेटियां आगे बढ़कर बेटो से कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करेंगी तो समाज की दिशा और दशा स्वयं ही बदल जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि (विधायक) सत्येन्द्र द्विवेदी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रत्यक्ष देखने को मिल रहा है जहां जनपद की दो उच्चाधिकारी महिला प्रशासन व सुरक्षा की बागडोर संभाल रही हैं और जनपद में कानून व्यवस्था का राज कायम है। उन्होंने कहा कि आज हम सबको यह मनन करने की जरूरत है कि हम लोग बेटा और बेटी में किसी भी प्रकार से अंतर न करें और उनमें एक समान समझे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, छात्रायें रोशनी व शिवानी तथा अध्यापिकाओं आदि ने भी नारी सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी, विद्यालय की छात्राएं,‌ महिला सिपाही, महिला शिक्षिका आदि उपस्थित रहीं

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दुल्हन लाने से पहले घर की छत पर चढ़ गए दो दूल्हे… हवा में उड़ा दिए 20 लाख

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर में शादी का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। यहां दो भाइयों की एक ही दिन शादी थी। लेकिन बारात निकलने से पहले दोनों ने घर की छत पर जाकर ऐसा काम किया कि नीचे भीड़ एकत्रित हो गई। ऐसा भी क्या कर डाला दोनों ने

Read More »

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है !

BJP का सिंहासन अब हिल रहा है ! कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं.. कानपुर के कमिश्नर से बात हुई मैने कहा कम से कम कैरियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के

Read More »

मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को किया जागरुक ।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के दृष्टिगतः- आज दिनांक 21.11.2024 को जनपद आजमगढ़ के समस्त थानो में गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की मनाई गई जयंती

जिला सागर मध्यप्रदेश आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर उपस्थित होकर कांग्रेस जनों ने स्व इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया और अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया उपस्थित कांग्रेस जनों में प्रमुख रूप से बरिस्ठ कांग्रेस

Read More »