सुधिर सिंह औरैया ब्योरो :
औरैया 14 अक्टूबर 2023 – माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र० योगी आदित्यनाथ के द्वारा मिशन शक्ति चार आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में देखा गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं, विभिन्न कार्यक्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं व अध्यापिकाओं आदि ने उपस्थिति दर्ज करायी।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उक्त अवसर पर कहा कि आज महिलायें हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं और हमारी बहन बेटियों ने शिक्षा जगत से लेकर सैन्य क्षेत्र में भी अपना परिचम लहराया है और वह अब प्रशासनिक सेवाओं में भी लगातार आगे बढ़ रही हैं। आज बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह किसी से पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटियों/महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री लगातार नई-नई योजनाएं संचालित कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा के लिए विशेष योजनाएं संचालित की गयी हैं जिससे वह बिना डरे अपने को भयमुक्त समझे और अपनी शिक्षा, रोजगार आदि में सतत आगे बढ़ें।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने उक्त अवसर पर कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहता है इसके तहत महिला हेल्पडेस्क एवं हेल्पलाइन नंबर 1090 संचालित की गयी है तथा महिला थाना भी संचालित किये गये हैं जिससे वह निडर होकर अपने कार्य को अंजाम दे सकें।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने कहा की बेटी और बेटा के संबंध में प्रारंभ से ही जो सोच बन जाती है उनमें बदलाव लाना होगा तभी हम बेटियों को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। जब-जब बेटियां आगे बढ़कर बेटो से कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करेंगी तो समाज की दिशा और दशा स्वयं ही बदल जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि (विधायक) सत्येन्द्र द्विवेदी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रत्यक्ष देखने को मिल रहा है जहां जनपद की दो उच्चाधिकारी महिला प्रशासन व सुरक्षा की बागडोर संभाल रही हैं और जनपद में कानून व्यवस्था का राज कायम है। उन्होंने कहा कि आज हम सबको यह मनन करने की जरूरत है कि हम लोग बेटा और बेटी में किसी भी प्रकार से अंतर न करें और उनमें एक समान समझे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, छात्रायें रोशनी व शिवानी तथा अध्यापिकाओं आदि ने भी नारी सशक्तिकरण पर विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी, विद्यालय की छात्राएं, महिला सिपाही, महिला शिक्षिका आदि उपस्थित रहीं