रिपोर्टर रजनीश कुमार
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 09.10.2023 को थाना अजीतमल पर वादी श्री गौरीशंकरपाल पुत्र रामनारायण पाल निवासी अवरौली थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात द्वारा अपनी पुत्री की हत्या के संबंध में तहरीर दी कि उनके पति व उनके परिवारी जन द्वारा मेरी पुत्री को मारपीट कर हत्या कर दी है जिसके संबन्ध में थाना अजीतमल पर तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 600/2023 धारा 302/34 भादंवि बनाम 01.सतीश पाल पुत्र श्रीराम पाल(पति) 02. श्रीमती शीला पत्नी उक्की लाल (भाभी) 03.श्रीमती सावित्री देवी पत्नी श्रीराम पाल (सास) निवासीगण नवलपुर ब्यौरा थाना अजीतमल जिला औरैया के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गय़ी।
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा घटनाओं पर अकुंश लगाने व संलिप्त अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी व घटना के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्