अजीतमल औरैया। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचदेवरा में साक्षरता स्वच्छता अभियान के तत्वाधान में आयोजित जागरूकता स्वच्छता शिविर ग्राम प्रधान रामसुंदर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
अजीतमल विकास खंड के ग्राम पंचायत पचदेवरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित शिविर में ग्राम प्रधान राम सुंदर सिंह ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को गिनाते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। पीएलवी देवानंद ने बताया हमे साफ सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है अपने आसपास जलभराव न होने दे। अगर हमारे आसपास जल भराव और गंदगी रहेगी तो बीमारियां पनपेगी। इस अवसर पर तहसील से राजस्व निरीक्षक रणवीर सिंह पुष्कर एवं लेखपाल आशीष कुमार प्राधिकरण से पीएलवी देवानंद दीक्षित गोविंद सिंह संजीव कुमार अमित कुमार एवं सकादों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
बुंदेलखंड को यूपी का स्वर्ग बनाने की एक और पहल।
44605 करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना से होगा कायाकल्प बुझेगी 2.51 लाख हेक्टेयर खेतों की प्यास 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा लखनऊ। बुंदेलखंड। शौर्य और संस्कार की धरती। यह धरती अपनी विरासत के अनुरूप उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बने, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है। इस संकल्प के अनुसार बुंदेलखंड