Satyavan Samachar

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में जनपद में फसल अवशेष/ कूड़ा जलाए जाने की घटनाओं की रोकथाम एवं फसल अवशेष प्रबंधन के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

औरैया 5 अक्टूबर 2023 – जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में जनपद में फसल अवशेष/ कूड़ा जलाए जाने की घटनाओं की रोकथाम एवं फसल अवशेष प्रबंधन के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए कि जनपद में फसल अवशेष/ कूड़ा जलाने की एक भी घटना घटित न होने पाए, यदि फसल अवशेष/ कूड़ा जलाने की घटना पाई जाती है तो मा. राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश के अनुसार दो एकड़ से कम क्षेत्र के लिए रुपए 2500/-, 02 से 05 एकड़ क्षेत्र के लिए रुपए 5000/- और 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र के लिए रुपए 15000/- तक पर्यावरण कंपनसेशन की वसूली संबंधित से की जाए तथा राजस्व अनुभाग के शासनादेश द्वारा राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम की धारा-24 के अंतर्गत क्षतिपूर्ति की वसूली एवं धारा- 26 के अंतर्गत उल्लंघन की पुनरावृत्ति होने पर संबंधित के विरुद्ध कारावास एवं अर्थ दंड लगाए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया।

जनपद में चलने वाला कोई भी कंबाइन हार्वेस्टर यदि सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, स्ट्रारीपर, स्ट्रारेक एवं बेलर के बगैर चलते हुए पाया जाए तो उसको तत्काल चीज करते हुए कंबाइन मालिक के स्वयं के खर्चे पर सुपर क्स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगवा कर ही छोड़ जाए। उन्होंने अवगत कराया कि कृषक फसल अवशेष को गड्ढे में डालने के उपरांत बायो डीकंपोजर का छिड़काव कर कंपोस्ट खाद तैयार कर सकते हैं, जिसका प्रयोग अपनी फसलों में खाद के रूप में कर सकते हैं तथा परली/ फसल अवशेष को गौशालाओं में दान कर फसल अवशेष जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोके जाने में अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

बैठक में समस्त अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल वासित, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, उप कृषि निदेशक, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »