अजीतमल औरैया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में पिछले कुछ दिनों में हुई झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की भीड़ दिखाई देने लगी है। पिछले दो दिनों में करीब 1250 मरीजों ने दस्तक दी। सामुदायिक स्वास्थ्य अजीतमल में पिछले पांच दिनों से महिला डॉक्टर अनुपस्थित है जबकि तीन डॉक्टर प्रतिदिन तकरीबन दो दो सैकड़ा से अधिक मरीजों का उपचार करते हैं। सीएससी अधीक्षक ने बताया कि खून टेस्ट की जांच केवल किट के द्वारा की जा रही है जबकि सीबीसी मशीन जांच की मशीन काफी समय से खराब पड़ी है एक बार सही हुई फिर भी खराब हो गई। एक्सेरा मसीन चालू है जिसमे प्रतिदिन तकरीबन 70 से 80 एक्सरे होते हैं। सीएससी अधीक्षक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में तकरीबन एक दर्जन से अधिक झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई हुई जिनमें से आधा दर्जन को सीज किया गया और एक पर एफआईआर दर्ज कराई गई।शेष बचे क्लीनको पर नोटिस चस्पा किया गया। एक क्लीनिक संचालक में सीएससी अधीक्षक पर पैसे मांगने का आरोप भी लगाया है। जिसको सीएससी अधीक्षक ने निराधार बताया। पिछले दिन ओपीडी में 632 मरीज आए जिसमें 69 मरीज का किट के द्वारा खून टेस्ट किया गया।
