वित्तीय वर्ष 2023-24 मे खेल निदेशालय, उ0 प्र0 के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव पूरे प्रदेश मे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जा रहा है, जिसके अंर्तगत जिला प्रशासन, ‘के निर्देशाक्रम मे जिला खेल कार्यालय, औरैया के तत्वधान में 02 अक्टूबर महात्मा गांधी” जयंती (राष्ट्रीय पर्व) के शुभावसर पर पूर्वाह मे राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन तथा महात्या गांधी जी का माल्यार्पण कर उनके जीवन सरीब व उनकी देश के प्रति सेवा व जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला’ ‘जाना” तदो उपरान्त प्रातः 10 बजे दिविभापुर N.T.P.c गेटस प्रारम्भ सेकर सेन्ट जोसफ स्कूल होट हुए औरया रोड से वापसी सेन्ट ओसफ स्कूल पर समाप्त होगी
: उक्त कार्यक्रम का रूट चार्ट :
* START (NTPC दिवियापुर Gate)
* FINISH (Saint John School)
Saint John School Auraiya Road
उष्ट प्रतियोगिता में प्रवेश निशुष्क है प्रतियोगिता के समापन उपरांत विजेता व उपविजेता खिलाडियो का खेल विमाण उ० प्र० की ओर से आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किय जायेगा प्रतियोगिता में 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग खिलाड़ियों को प्रतिभाग करते की अनुमति प्रदमकी जायेजी)
